BJP विधायक को गिरफ्तार करने पहुंची कई थानों की पुलिस, पिछले दरवाजे से भागे..पत्नी ने बताई पूरी कहानी

झारखंड के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करने के लिए कई थानों की पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी की। लेकिन वह हाथ नहीं आए और घर के पिछले दरवाजे से भागने में सफल रहे।

धनबाद. झारखंड के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करने के लिए कई थानों की पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी की। लेकिन वह हाथ नहीं आए और घर के पिछले दरवाजे से भागने में सफल रहे। हालांकि  पुलिस ने उनके 4 समर्थकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को चकमा देकर भाग गए विधायक
दरअसल, बुधवार की सबुह पुलिस ने  बाघमारा से विधायक को गिरफ्तार करने उनके चिटाही स्थित आवास पहुंची थी। एसएसपी धनबाद ने बताया कि विधायक के खिलाफ भूमि अधिग्रहण, आर्म्स एक्ट और छेड़छाड़ के मामलों को लेकर पुलिस उनको हिरासत में लेने के लिए पहुंची थी। लेकिन वह पहले ही चकमा देकर भाग गए।  

Latest Videos

पत्नी ने बताया इसको विपक्षी नेताओं की साजिश
वहीं विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि वह भागे नहीं हैं। बल्कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए वह मंगलवार रात को ही घर से बाहर निकल इलाज कराने के लिए गए हैं। इसका साथ ही पत्नी ने पुलिस पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंन कहा कि पुलिस यह सब कार्रवाई विपक्षी नेताओं के कहने पर कर रही है।

विधायक  के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
जानकारी के मुताबिक, विधायक ने एक सुरेश महतो की जमीन पर कब्जा कर लिया था। जब उसने विरोध किया तो नेताजी ने उसके  साथ मारपीट भी की। इसके चलते युवक ने विधायक के खिलाफ करीब 8 महीने पहले   विधायक पर मामला दर्ज कराया था। जिसके चलते अब कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी। इसके अलावा और भी कई अपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं।

दो दिन पहले दर्ज हुआ रंगदारी का केस
बता दें कि दो दिन पहले विधायक ढुल्लू महतो पर डेढ़ साल पुराने एक मामले में रंगदारी का केस धनबाद नगर थाने में दर्ज हुआ। आरोप के मुताबिक बीसीसीएल की ओरिएंटल कंपनी के तत्कालीन मैनेजर मुकेश चंदानी से 14 जून 2018 को विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद परिसदन में 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। जानकारी के मुताबिक विधायक राज्या के पूर्व सीएम रघुवर दास के करीबी माने जाते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर