एंटीबॉयोटिक दवाएं नहीं आई काम तो डेंटल कॉलेज पहुंचे लालू यादव, दांत में सड़न के चलते असहनीय दर्द

लालू के दांत दर्द को कम करने के लिए उन्हें एंटीबॉयोटिक दवाएं दी जा रही थी लेकिन जब यह दर्द बढ़ गया तो RCT कराने का फैसला लिया गया। फिलहाल लालू की स्थिति स्थिर है। बुधवार को उनका बीपी और शुगर भी चेक किया गया था जो सामान्य था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 8:18 AM IST

रांची : चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी केस में दोषी पाए गए RJD प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रांची के RIMS के में भर्ती हैं। गुरुवार को दांत में तेज दर्द होने के बाद उन्हें इलाज के लिए डेंटर कॉलेज ले जाया गया। जहां उनके दांत में सड़क पाया गया है। लालू को डॉक्टरों ने रूट कैनाल ट्रीटमेंट की सलाह दी है। लालू आज सुबह 11 बजे के करीब डेंटल कॉलेज जाने के लिए निकले। उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया। डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि उनका इलाज शुरू हो गया है। RCT के लिए लालू प्रसाद को दो से चार बार डेंटल कॉलेज आना पड़ेगा। 

दर्द न हो इसलिए ले रहे थे एंटीबॉयोटिक
लालू के दांत दर्द को कम करने के लिए उन्हें एंटीबॉयोटिक दवाएं दी जा रही थी लेकिन जब यह दर्द बढ़ गया तो RCT कराने का फैसला लिया गया। फिलहाल लालू की स्थिति स्थिर है। बुधवार को उनका बीपी और शुगर भी चेक किया गया था जो सामान्य था। डॉक्टरों ने बताया कि लालू की दवा में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है। मंगलवार को लालू प्रसाद के हार्ट की जांच भी की गई थी। 

Latest Videos

रिम्स में एडमिट हैं लालू
लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड कमरा संख्या A- 11 में एडमिट हैं। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का फैसला आने के बाद से लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। शुरुआत में बेचैनी बढ़ गई थी। इससे पहले रविवार को रातभर नींद नहीं आई। सुबह से बेचैन देखे गए और सजा सुनने के बाद गुमसुम नजर आए थे। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया था। लालू का सुबह ब्लड शुगर 160 पहुंच गया जो सामान्य स्थिति में खाली पेट में 110 होना चाहिए। उनका ब्लड प्रेशर 150/ 70 पहुंच गया है। उनकी किडनी 20 फीसदी क्षमता से काम कर रही है।

लालू को पूरी तरह स्वस्थ्य होने में लगेंगे 2 से 3 हफ्ते
डॉक्टर्स का कहना था कि कोर्ट का फैसला आने से पहले लालू यादव रात से ही काफी तनाव में थे। पहले से ही वह किडनी की क्रॉनिक डिजीज से ग्रस्त हैं और ब्लड शुगर और बीपी की समस्या ग्रस्त हैं। इस तनाव के बाद सभी चीजें अनियंत्रित हो गई हैं। हालांकि उन्हें दवा दी गई है। सजा के फैसले के बाद रात में भी लालू अस्वस्थ रहे। काफी देर तक जागते रहे। उनकी नींद भी टूट रही थी। मंगलवार सुबह डॉक्टर्स ने एक बार फिर जरूरी जांचें की। डॉक्टर्स का कहना है कि लालू को पूरी तरह स्वस्थ होने में 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में वे रिम्स में ही भर्ती रहेंगे।

चारा घोटाले के पांचों मामलों में सजायाफ्ता हुए लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए गबन मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया। चारा घोटाले से जुड़े पांचों मामलों में लालू यादव दोषी पाए गए हैं और सजा-जुर्माना लगाया है। ऐसे में लालू यादव की टेंशन बढ़ गई है। हालांकि, अभी वह हाइकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन, इस सब में अभी वक्त लगेगा। ऐसे में लालू को फिर जेल में ही समय बिताना होगा।

इसे भी पढ़ें-जानवरों का चारा खाने के दोषी लालू यादव के दांतों में तकलीफ, जानें कैसी गुजरी सजा मिलने के बाद पहली रात

इसे भी पढ़ें-डोरंडा ट्रेजरी केसः लालू सहित इन 40 को सुनाई सजा, जानिए किसे मिली कितनी सजा और कितना जुर्माना, देखिए लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election