अपने ही राज्य के लोगों के लिए 75 प्रतिशत प्राइवेट नौकरियां आरक्षित करेंगे ये सीएम, बनाए हैं कुछ ऐसे प्लान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जल्‍द ही धोती-साड़ी योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार झारखंड के 57 लाख गरीब परिवारों को 10 रुपए की रियायती दर पर एक धोती, लुंगी और साड़ी वितरित करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 5:09 AM IST

रांची (Jharkhand) । झारखंड सरकार जल्द ही एक नई डोमिसाइल नीति तैयार करने की जा रही है, जिससे राज्य के लोगों के लिए निजी क्षेत्र में 75% नौकरियों को आरक्षित करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने कहा कि 2021 नौकरियों- नियुक्तियों का वर्ष होगा। जल्‍द ही राज्‍य में एक नई अधिवास नीति तैयार की जाएगी और निजी क्षेत्र में 75% पद स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होंगे।
 
सीएम ने यह भी बताया प्लान
-सरकार राज्‍य में नए शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।
-राज्य के पुलिस बल की भर्ती होगी।
- अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं।
-सरकार राज्य के सभी बुजुर्गों के लिए अपने स्‍तर से 1000 रुपए मासिक पेंशन योजना शुरू करने जा रही है।

 

झारखंड में शुरू होगी धोती-साड़ी योजना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जल्‍द ही धोती-साड़ी योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार झारखंड के 57 लाख गरीब परिवारों को 10 रुपए की रियायती दर पर एक धोती, लुंगी और साड़ी वितरित करेगी।

500बेड का बन रहा अस्पताल
सीएम सोरेन ने कहा कि दुमका में मेडिकल कॉलेज के परिसर में 500 बेड वाले अस्पताल का निर्माण चल रहा है। उन्होंने संथाल परगना प्रमंडल में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दिया। 

Share this article
click me!