बिग बाजार से लेकर कई बड़ी कंपनियों में बम्पर नौकरियां

अगर आपको है किसी अच्छे जॉब की तलाश, तो यह खबर आपके लिए खुशियां लेकर आई है। देर मत कीजिए क्योंकि 20 अगस्त को मिलेगा अच्छी जॉब पाने का मौका।

रांची. झारखंड में जॉब की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर आया है। यहां दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां 5000 से ज्यादा लोगों को जॉब देने जा रही हैं। अगर आपको एक अच्छे जॉब की तलाश है तो देर मत कीजिए। आज ही अपना रिज्यूमे तैयार करके रखिए। जॉब के लिए जितने भी जरूरी डाक्यूमेंट्स होते हैं, जैसे मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट...उन्हें रेडी रखें। क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं आता।

सीधे मिलेंगी नौकरियां...
जॉब पाने के लिए बस झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में खुद अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दरअसल, 20 अगस्त को आईटीआई परिसर हेहल में 'दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2019-20' आयोजित किया जा रहा है। इसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं। मेल में आप कंपनियों के काउंटर पर अपना रिज्यूमे जमा करा सकत हैं। इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अगर आप कंपनी के मापदंडों पर खरे उतरते हैं ,तो आपका जॉब पक्का। इस बार में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) प्रमोद कुमार झा बताया कि रोजगार मेले के जरिये नन मैट्रिक से लेकर हायर एजुकेटेड  युवाओं को जॉब पाने की मौका दिया जा रहा है। मेले का उद्घाटन शहरी विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह सुबह 11:30 बजे करेंगे।

Latest Videos

यह होनी चाहिए योग्यता
नन मैट्रिक, मैट्रिक, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, एएनएम, जीएनएम आदि।

ये कंपनियां हो रहीं मेले में शामिल
बिग बाजार (फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रांची की शाखा), अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड रांची, कनसेंट्रिक्स दक्ष सर्विसेज इंडिया रांची, रेडिशन ब्लू रांची, प्रेमसंस एंड पोद्दार ट्रकिंग कंपनी, महालक्ष्मी फाइबर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड,उषा मार्टिन, मेधा डेयरी, ऑर्किड मेडिकल सेंटर रांची, फिनो पेमेंट रांची, इजी डे (फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रांची की शाखा) आदि।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short