झारखंड के खूंटी में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था की 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक सवार गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग कर रहा था।
खूंटी (khunti). अक्सर लोग कहते है कि रोड में गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करे। इससे कभी भी बड़ा हादसा (road accident) हो सकता है। आखिरकार झारखंड के खूंटी जिले में हुए इस हादसे ने इस बात को पूरी तरह से सही साबित कर दिया। दरअसल यहां एक मोबाइल में बात कर रहे बाइक चालक की ऑटोरिक्शा से टक्कर (bike- autorikshaw colide) हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत बहुत ही सीरियस बनी हुई है। हादसा नेशनल हाइवे-75 पर हुआ। मामले की जांच खूंटी थाना पुलिस कर रही है। घटना सोमवार की देर शाम हुई।
मोबाइल पर कर रहा था बात, सामने आ गया ऑटो
मामले की जांच कर रहे खूंटी थाना प्रभारी पिंटू ने बताया कि चाईबासा- रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर सोमवार 19 दिसंबर की देर शाम एक एक्सीडेंट की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक जांच के बाद बाईक चालक, ऑटो ड्रायवर के साथ ऑटो मे सवार एक महिला यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं 8 अन्य लोग घायल हुए जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया की हाइवे पर बाइक चालक बहुत ही तेज गति से गाड़ी चला रहा था इसके साथ ही वह मोबाइल में बात कर रहा था। इस दौरान उसने सामने से आ रहे ऑटो पर ध्यान नहीं दिया। अचानक से वाहन नजर आने पर बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ा और वह सीधा ऑटोरिक्शा में भरा गया।
ऑटो के फ्रंट कांच में भराया बाइक सवार
बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक सवार ऑटो से टकराते ही उसका फ्रंट कांच तोड़कर सीधे ऑटो चालक से जा टकराया। वहीं जबरदस्त टक्कर होने के कारण ऑटो अपना संतुलन खो बैठा और पलट गया। इसके कारण उसमें बैठी सवारी घायल हो गई। 8 घायलों में जिन चार की हालत गंभीर बनी हुई है उनका रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में इलाज जारी है। घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आज उनकी उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़े- राजस्थान में फिर से मौत का कोहरामः इतने भीषण थे दोनो हादसे की टुकड़ों में बंटे शरीर, इलाके में फैली दहशत