मौत के मुंह में जाने से बच गया मेमना, एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर बचाए उसके प्राण

Published : Nov 04, 2019, 04:22 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 04:25 PM IST
मौत के मुंह में जाने से बच गया मेमना, एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर बचाए उसके प्राण

सार

जब मेमना के चीखने की आवाज युवक को सुनाई दी तो वह वहां पहुंचा गया। फिर अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर से जा भिड़ा। काफी मशक्कत के बाद युवक ने मेमने को उसके चंगुल से छुड़ाया। युवक की इस बहादुरी की गांव से लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

सिमडेगा (झारखंड). हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। झारखंड में एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर बकरी के एक बच्चे  को अजगर से बचाया। अगर जरा से देरी भी हो जाती तो अजगर मेमने को निगल जाता। 

मेमने को निगल रहा था अजगर
दरअसल, यह घटना रविवार को सिमडेगा जिले में सामने आई है। जहां मानुएल भेंगरा नाम का एक युवक अपनी बकरियों को चरा रहा था। अचानक वहां पास की झाड़ियों ने एक विशाल अजगर आ गया और बकरी के बच्चे यानि मेमने को निगलने लगा। 

मौत के मुंह में जाने से बच गया मेमना
जब मेमना के चीखने की आवाज युवक को सुनाई दी तो वह वहां पहुंचा गया। फिर अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर से जा भिड़ा। काफी मशक्कत के बाद मानुएल ने मेमने को उसके चंगुल से छुड़ाया। युवक की इस बहादुरी की गांव से लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस तरह मौत के मुंह में जाने से बच गया मेमना।
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स