नए भारत में सबके लिए नए अवसर, नई समृद्धि: राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर भारतवासी के पास आगे बढ़ने का मौका होना चाहिए। उन्होंने गुमला में विकास भारती के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान ग्रामीण उद्यमी योजना के तहत प्रशिक्षित 200 जनजातीय महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे।  
 

रांची। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि नए भारत में सबके लिए नए अवसर हों।

गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ‘नए भारत, नए अवसर और नई समृद्धि’ उद्घोष के साथ आज कौशल विकास एवं उद्यमिता के कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में जब स्किल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया था उस समय उनके मन में यही था कि आने वाले दिनों में इससे नए अवसर पैदा होंगे, जिससे नई समृद्धि आएगी। 

Latest Videos

5 करोड़ युवाओं और युवतियों को मिला प्रशिक्षण
राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि स्किल इंडिया के तहत करीब 5 करोड़ युवाओं और युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
स्किल इंडिया मिशन के मकसद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा होने से लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं होगी। आत्मनिर्भर भारत को लेकर प्रधानमंत्री का जो संकल्प है वह आत्मनिर्भर गांवों, पंचायतों और जिलाओं से ही पूरा होगा।   

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आया बदलाव
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल के दौरान देश में जो बदलाव आया है वह नए भारत को दर्शाता है। इस नए भारत में सबके लिए अवसर है। उन्होंने पुराने भारत का जिक्र करके पूर्व की सरकार के कार्यकाल से इस नए भारत की तुलना की। उन्होंने युवाओं से कहा "आपको अपने घरों के बुजुर्गों से पूछने पर पता चलेगा कि पुराने भारत में अवसर कितने कम होते थे और कौशल विकास व आगे बढ़ने के मौके कितने कम होते थे। आज हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प है कि हर भारतवासी के पास मौका हो कि वो आगे बढ़े। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ हम आगे बढ़ें।"

यह भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट रोते-रोते बोलीं- रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष खिलाड़ियों का करते हैं यौन उत्पीड़न

विकास भारती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्किल इंडिया मिशन और संसदीय संकुल विकास परियोजना के माध्यम से ग्रामीण उद्यमी प्रशिक्षण पहल के तीसरे चरण के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली 200 से अधिक जनजातीय महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कौशल से नए अवसर के दरवाजे खुलने और समृद्धि आने की दो सच्ची कहानियां सुनाईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने की। इस मौके पर भाजपा संघटक वी. सतीश, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, एनएसडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेदमणि तिवारी, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ IMP फैक्ट्स, जो आपको जानना चाहिए...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit