
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या (4 People Killed Same Family) कर दी गई। मरने वालों में 6 साल का मासूम बच्चा (6 year old child) भी शामिल है। सभी सदस्यों का गला रेतकर (sharp weapon) मर्डर किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।
घटना हाटगम्हरिया थाना इलाके में केंदपोसी गांव की है। गांव से कुछ दूरी पर ही परिवार के सभी लोगों के शव बरामद किए गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर इडुक डुंगडुंग ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्या क्यों की गई, इसका सही कारण पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि यह वारदात शुक्रवार की रात की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि सभी की कुल्हाड़ी से हत्या की गई। सभी के गर्दन पर धारदार हथियार के निशान हैं। हालांकि, घटनास्थल पर किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: पितृ पक्ष में खौफनाक घटना: बेटों ने बुजुर्ग पिता की हत्या, बीच सड़क मारीं गोलियां..एक भाई को भी मार डाला
मरने वालों में पति-पत्नी, बेटा और भाई शामिल
पुलिस के मुताबिक, एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसका बेटा मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) का शव पास के खेत में मिला। गांव वालों का कहना था कि सुबह सभी के शव एक साथ पड़े देखे, जिसके बाद पुलिस की सूचना दी गई।
सभी को धारदार हथियार से काटा गया
पड़ोसी ने बताया कमरे के अंदर चटाई पर खून से लथपथ मां और बेटे की लाश पड़ी थी। वहीं, परिवार का मुखिया ओनामुनी का शव बरामदे में चारपाई पर और उसके भाई गोबरो का खून से सना शव चटाई पर पड़ा था। चारों मरने वालों के सिर, चेहरे और गर्दन पर कई जगह धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे।
ये भी पढ़ें: मनीष हत्याकांड: पत्नी ने शेयर की पति की खून से लथपथ लाश की तस्वीर, सामने आई मौत से ठीक पहले की भी फोटो
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।