'नेताजी' के सिर पर प्रेमिका ने दे मारी कोयले की चट्टान, उसे भी लगा था पॉलिटिक्स का चस्का

झारखंड के धनबाद-सिंदरी में झामुमो नेता द्वारिका प्रसाद कुशवाह की उनकी प्रेमिका ने सिर फोड़कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि 'नेताजी' के नाम से चर्चित कुशवाह ने कई शादियां की थीं। आरोपी महिला से उनके 20 साल से रिश्ते थे।
 

धनबाद-सिंदरी. कभी-कभी प्यार में छोटी-सी नोंक-झोंक जानलेवा साबित होती है। ऐसा ही कुछ सिंदरी थाना क्षेत्र के डोमगढ़ 2 में 60 साल के द्वारिका प्रसाद कुशवाहा के साथ हुआ। 'कोयला खदान मजदूर पंचायत सेल चासनाला' के शाखा सचिव और झामुमो नेता कुशवाह की उनकी प्रेमिका ने सिर फोड़कर हत्या कर दी। मामूली नोंक-झोंक के दौरान यह हादसा हो गया। बताया जाता है कि 'नेताजी' के नाम से चर्चित कुशवाह ने कई शादियां की थीं। आरोपी महिला से उनके 20 साल से रिश्ते थे। 

घटना रविवार सुबह की है। उनकी प्रेमिका शैल देवी उर्फ शामली ने नेताजी के सिर पर कोयले की चट्टान पटक दी थी। इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे अजय कुमार और बहू सरिता देवी ने शामली, उसके पति और उसके दो बेटों हत्या का इल्जाम लगाया है।

Latest Videos

अजय के अनुसार डोमगढ़ के बीसीसील क्वार्टर, जिस पर उसके पिता ने कब्जा कर रखा था, उसी को हथियाने शामली ने अपने पति प्रभु वर्मा और पुत्र ओमप्रकाश वर्मा व एक अन्य पुत्र के साथ मिलकर यह हत्या की। अब शामली अपने पति और बेटों को बचाने सारा इल्जाम अपने सिर पर ले रही है। हालांकि पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कई शादियां करने की बात आई सामने
बताते हैं कि नेताजी और शामली के पिछले 20 वर्षों संबंध थे। शामिल अपने पति को छोड़ चुकी थी। नेताजी रात को प्रेमिका के घर पर ही रहते थे। प्रेमिका भी नेताजी के साथ राजनीति करना चाहती थी। फिलहाल वो चूड़ियां बेचकर गुजर-बसर करती है। रविवार सुबह को चावल को लेकर दोनों के बीच नोंक-झोंक हुई। इस पर नेताजी ने शामली पर हाथ उठा दिया। शामली ने भी नेताजी का सिर फोड़ दिया। हालांकि शामली इसे महज एक हादसा बता रही है। जांच में सामन आया कि नेताजी ने कई शादियां कीं। उनकी एक पत्नी मुंबई में रहती है। सिंदरी  थाना  प्रभारी राज कपूर ने बताया कि शामली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे हॉस्पिटल से पकड़ा गया। वो खुद नेताजी को इलाज के लिए लेकर गई थी। बाकी आरोपी अभी फरार हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर