झारखंड में डेढ़ मिनट की गलती से सस्पेंड एक अफसर, बीच सड़क किया कांड, करतूत का Video मुख्यमंत्री तक पहुंचा

झारखंड की राजधानी रांची में एक सरकारी अधिकारी ने नगर निगम के सफाईकर्मी को बीच  सड़क पर लात और घूंसों से जमकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हआ और मुख्यमंत्री तक पहुंचा गया। इस कांड की वजह से सीएम ने तुरंत अफसर को सस्पेंड कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 9:08 AM IST


रांची. झारखंड में आईएएस अफसर से लेकर सरकारी कर्मचारी अपने कांडों की वजह से राज्य सरकार की किरकिरी करा रहे हैं। अब राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक  सरकारी अधिकारी ने नगर निगम के सफाईकर्मी को बीच  सड़क पर लात और घूंसों से जमकर पिटाई की। यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है। सीएम ने तत्काल इस घटना पर कार्रवाई के निर्देश दिए और अफसर को सस्पेंड कर दिया गया।

डेढ़ मिनट की गलती से सस्पेंड हो गए अफसर
दरअसल, अपने कांड की वजह से नौकरी से सस्पेंड होने वाले यह अधिकारी  सीओ विनोद प्रजापति हैं। जिन्होंने नगर निगम सफाईकर्मी पिंटू कच्छप को बुरी तरह पीटा। वजह इतनी सी है कि सफाईकर्मी एक अपार्टमेंट के पास सड़क पर कूड़ा वाहन खड़ा करके कचरे को उठा रहा था। गाड़ी सड़क पर लगे होने के कारण अधिकारी महोदय को करीब रास्ते पर डेढ़ मिनट तक रुकना पड़ा था। बस इसी बात पर वह बिफर गए और मारपीट पर उतर आए। 

Latest Videos

मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा अधिकारी का यह वीडियो
अधिकारी के जरिए की गई मारपीट की यह  घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बाद में बरियातू थाना के दारोगा अनुभव सिन्हा मौके पर पहुंचे और  दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। वहीं अपनी गलती पर सीओ ने सफाईकर्मी से माफी भी मांगी। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गया। सीएम ने तुरंत नामकुम सीओ पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म