झारखंड से गिरफ्तार नक्सली की पुलिस कस्टडी में मौत, 60 से ज्यादा मामलों में थी कोड़ा की तलाश


पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज ने कहा कि सीपीआई (माओवाद) के क्षेत्रीय कमांडर सिद्धू कोड़ा (40) को शनिवार देर रात सीने और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। जमुई और पटना पुलिस की संयुक्त एसटीएफ टीम ने कोड़ा को शनिवार सुबह झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।
 

जमुई. झारखंड से गिरफ्तार करके लाए गए 11 लाख रुपये के एक इनामी नक्सली की कुछ ही घंटे बाद बिहार पुलिस की हिरासत में मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोड़ा को दुमका से गिरफ्तार किया गया था

Latest Videos

पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज ने कहा कि सीपीआई (माओवाद) के क्षेत्रीय कमांडर सिद्धू कोड़ा (40) को शनिवार देर रात सीने और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। जमुई और पटना पुलिस की संयुक्त एसटीएफ टीम ने कोड़ा को शनिवार सुबह झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।

70 मामलों में वांछित था कोड़ा

महाराज ने बताया कि कोड़ा हत्या, डकैती, अपहरण और वसूली जैसे करीब 70 मामलों में वांछित था। उन्होंने बताया कि यहां लाकर कोड़ा से पूछताछ हुई। इस आधार पर नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि शनिवार रात 11 बजे सीने और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में मौत होने के चलते नियमानुसार मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि, उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विवरण साझा नहीं किए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें