पाकुड़ में दर्दनाक हादसाः घर में लगी आग, धधकती लपटों में खत्म हो गई 3 जान

झारखंड के पाकुड़ में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें तीन की जान चली गई है। एक घर में लगी आग में बाप- बेटे के अलावा एक मवेशी की मौत हो गई है। वहीं घटना के कारण पूरा घर  व उसमें रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है। दोनों मृतक मवेशी को बचाने के लिए अंदर घुसे थे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 24, 2022 9:53 AM IST / Updated: Sep 24 2022, 03:49 PM IST

पाकुड़ (झारखंड). झारखंड के पाकुड़ में दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के सिरसा टोला गांव के एक घर में अचानक आग लग गई। आग की धधकती लपटों की चपेट में आकर घर में सोए हुए बाप-बेटे के जागने के बाद मवेशी को बचाने में जान चली गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा घर जलकर खाक हो गया। एक मवेशी की भी आग से मौत हो गई। शॉट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी पंचायत के अंतर्गत सिरसा टोला गांव के एक घर में आग लगने से 60 वर्षीय फरजा हक और 25 वर्षीय सरीफ शेख की मौत हो गयी। इस की चपेट में आकर एक मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गया जिससे उसकी भी मौत हो गयी। इस आग में मकान और उसके अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राक हो गया। 

घर में रखे गाय को बचाने में फंसे दोनों बाप-बेटा
पाकुड़ में घर में आग लगने से पिता और पुत्र दोनों की जान चली गई। फरजा हक और उसका पुत्र सरीफ शेख अपने घर में सो रहे थे। अचानक देर रात घर में आग लग गयी। थोड़ी देर के बाद दोनों की नींद टूटी तो देखा की घर में आग लग गई है। इस दौरान दोनों अपनी गाय बचाने के लिए भागे। मगर दोनों खुद आग की चपेट में आ गये। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फरजा खुद को और अपनी संपत्ति को नहीं बचा सका।
 
मामले की जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया बीती रात शार्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लग गयी। आग से अपने मवेशी को बचाने के दौरान पिता और पुत्र भी इस आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। 

Latest Videos

दो दिनों में राज्य के दो जिलों में आगजनी की घटना
बता दें कि दो दिन में राज्य के दो जिले गोड्‌डा और पाकुड़ में अगलगी की घटना सामने आ चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को गोड़्डा के बसंतराय चौक में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसकी जद में आकर 10 दुकानें जलकर खाक हो गई। त्यौहारों के आने से पहले दुकानों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ। गुरुवार देर रात हुए इस भीषण अग्निकांड में आठ-दस घर व दुकानें खाक हो गयीं।

यह भी पढ़े- पेट्रोल भरवाने के बाद बदमाशों ने सेल्समैन पर तान दी पिस्तौल: हजारों रुपए लेकर भागे, देखिए खतरनाक वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल