
पलामू : झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति हो गई जब प्रिसिंपल और चपरासी के बीच जमकर लात घूंसे चले।
शुक्रवार सुबह हुई इस मारपीट का वीडियो और फोटो अब सामने आया है। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों मारपीट करते-करते लाठी तक हाथों में उठा लिया है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों की बीच काफी देर तक हाथापाई हुई और एक-दूसरे को जमकर गालियां भी दीं।
इधर लात-घूंसे चलते रहे, उधर तमाशा देखते रहे लोग
मेदिनीनगर के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य करुणा शंकर तिवारी और चपरासी हिमांशु तिवारी के बीच यह मारपीट हुई है। शुक्रवार सुबह की बात है जब इन दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बाकी स्टाफ वहां खड़े-खड़े तमाशा देखता रहा। इस मारपीट के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चपरासी हिमांशु तिवार का आरोप है कि प्रिंसिपल स्कूल का सामान बेच देता है, जबकि प्राचार्य का कहना है कि प्यून न तो टाइम पर स्कूल आता है और ना ही कोई काम करता है।
एक भी काम नहीं करता चपरासी- प्रिसिंपल
प्रभारी प्राचार्य करुणा शंकर का आरोप है कि उन्होंने जब शुक्रवार को चपरासी से समय पर न आने का कारण पूछा तो वह गाली-गलौच करने लगा। जब समझाने पर भी नहीं माना तो उन्हें डंडा उठाना पड़ा। प्रिंसिपल का आरोप है कि प्यून कभी भी स्कूल में न तो साफ-सफाई करता है और ना ही बगीचों में पानी देता है। वह सिर्फ अपना समय काटता और छुट्टी होते ही घर चला जाता है।
मुझे धमकी दी, डंडा चलाया - चपरासी
जबकि प्यून हिमांशु तिवारी का कहना है कि वह सुबह छह बजे ही स्कूल पहुंच गया था लेकिन प्राचार्य बिना किसी कारण ही उससे उलझ गए और उसकी तरफ डंडा चला दिया। उसका कहना है कि प्रिसिंपल ने स्कूल के हॉस्टल का सारा सामान बेच दिया है, जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझपर कार्रवाई करने की धमकी दी।
इसे भी पढ़ें-महिलाओं पर कमेंट पर दूल्हे के पिता ने की आपत्ति, दुल्हन पक्ष ने कर दी पिटाई, दूल्हा-पिता-भाई पहुंचे अस्पताल
इसे भी पढ़ें-मुंगेली में लड्डू नहीं मिला तो मंडप छोड़ थाने पहुंच गया दूल्हा, पुलिस से बोला- घरातियों पर केस करो
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।