झारखंड में सरकारी स्कूल के प्रिसिंपल और चपरासी में मारपीट, लात मारी, थप्पड़ जड़े और उठा लिया डंडा

मारपीट का वीडियो और फोटो सामने आने के बाद यह मामला शिक्षा विभाग तक पहुंच गया है। अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग की तरफ से इस मामले में क्या एक्शन लिया जाता है?

पलामू : झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति हो गई जब प्रिसिंपल और चपरासी के बीच जमकर लात घूंसे चले।  
शुक्रवार सुबह हुई इस मारपीट का वीडियो और फोटो अब सामने आया है। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों मारपीट करते-करते लाठी तक हाथों में उठा लिया है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों की बीच काफी देर तक हाथापाई हुई और एक-दूसरे को जमकर गालियां भी दीं।

इधर लात-घूंसे चलते रहे, उधर तमाशा देखते रहे लोग
मेदिनीनगर के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य करुणा शंकर तिवारी और चपरासी हिमांशु तिवारी के बीच यह मारपीट हुई है। शुक्रवार सुबह की बात है जब इन दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बाकी स्टाफ वहां खड़े-खड़े तमाशा देखता रहा। इस मारपीट के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चपरासी हिमांशु तिवार का आरोप है कि प्रिंसिपल स्कूल का सामान बेच देता है, जबकि प्राचार्य का कहना है कि प्यून न तो टाइम पर स्कूल आता है और ना ही कोई काम करता है। 

Latest Videos

एक भी काम नहीं  करता चपरासी- प्रिसिंपल
प्रभारी प्राचार्य करुणा शंकर का आरोप है कि उन्होंने जब शुक्रवार को चपरासी से समय पर न आने का कारण पूछा तो वह गाली-गलौच करने लगा। जब समझाने पर भी नहीं माना तो उन्हें डंडा उठाना पड़ा। प्रिंसिपल का आरोप है कि प्यून कभी भी स्कूल में न तो साफ-सफाई करता है और ना ही बगीचों में पानी देता है। वह सिर्फ अपना समय काटता और छुट्टी होते ही घर चला जाता है। 

मुझे धमकी दी, डंडा चलाया - चपरासी
जबकि प्यून हिमांशु तिवारी का कहना है कि वह सुबह छह बजे ही स्कूल पहुंच गया था लेकिन प्राचार्य बिना किसी कारण ही उससे उलझ गए और उसकी तरफ डंडा चला दिया। उसका कहना है कि प्रिसिंपल ने स्कूल के हॉस्टल का सारा सामान बेच दिया है, जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझपर कार्रवाई करने की धमकी दी। 

इसे भी पढ़ें-महिलाओं पर कमेंट पर दूल्हे के पिता ने की आपत्ति, दुल्हन पक्ष ने कर दी पिटाई, दूल्हा-पिता-भाई पहुंचे अस्पताल

इसे भी पढ़ें-मुंगेली में लड्डू नहीं मिला तो मंडप छोड़ थाने पहुंच गया दूल्हा, पुलिस से बोला- घरातियों पर केस करो


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News