झारखंड में भयानक एक्सीडेंट : तिलक उत्सव से लौट रहे थे लोग, अगले ही पल जो हुआ वह रोंगटे खड़ा कर देने वाला

बोलेरों में सवार सभी लोग तिलकोत्सव से लौट रहे थे। परिजन तक जैसे ही इसकी सूचना पहुंची, कोहराम मच गया। सभी तुरंत अस्पताल पहुंचे। गांव के लोगों ने किसी तरह उन्हें ढांढस बंधाया। हादसे का कारण अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है।

पलामू : झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले में एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा मंगलवार की सुबह सवा चार बजे के आसपास हुआ। सतबरवा सोनू लाईन होटल के पास खड़े एक ट्रक में दूसरी तरफ से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोर का था कि मौके पर ही बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुंबागड़ा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिखर गईं खुशियां
जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार सभी लोग मेदिनीनगर के रहने वाले हैं। सभी लातेहार के बारियातू से तिलक उत्सव से लौट रहे थे। रास्त में ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई या फिर उसका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान सोना सिंह, जोगेश सिंह और लोकनाथ सिंह के रूप में की गई। जबकि महेंद्र सिंह ,दरबान सिंह, यदुवंशी, कृष्णा सिंह और जनू सिंह घायल हैं। 

Latest Videos

पुलिस मौके पर पहुंची
इस हादसे के बाद जोर की आवाज आई। आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश राय अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर जैसे ही इसकी सूचना घर पहुंची कोहराम मच गया। उत्सव का माहौल मातम में बदल गया है।

इसे भी पढ़ें-झारखंड में फुल स्पीड में दौड़ रही थी ट्रेन, तभी इंजन में फंस गया युवक, चाहकर भी ड्राइवर ने नहीं लगाया ब्रेक

इसे भी पढ़ें-झारखंड के धनबाद में खदान हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, नहीं मिला एक भी शख्स, 50 से ज्यादा फंसे होने की थी खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh