पिता को बेटी के मोबाइल से पता चला कि वो 6 महीने से चुपचाप सह रही थी दर्द

Published : Oct 17, 2019, 02:46 PM ISTUpdated : Oct 17, 2019, 03:46 PM IST
पिता को बेटी के मोबाइल से पता चला कि वो 6 महीने से चुपचाप सह रही थी दर्द

सार

आरोपी बंगाल का रहने वाला है। पीड़िता के पिता का कहना है मेरा भाई और उसकी पत्नी आरोपी को बचा रहे हैं। उनको इस मामले की जानकारी पहले से थी, लेकिन उन्होंने आरोपी का साथ दिया और उसको कहीं छिपा दिया।

जमशेदपुर (झारखंड). मानवता और रिश्ते कों शर्मसार करने वाला एक मामला झारखंड में सामने आया है। जहां एक नाबालिग बच्ची का चाची का भाई यानि रिश्ते का मामा पिछले 6 महीने से रेप कर रहा था। मासूम चुपचाप यह दर्द सह रही थी। लेकिन एक दिन पीड़िता के मोबाइल को जब पिता ने देखा तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी के साथ कोई गंदी हरकत कर रहा है।

रिश्ते में मामा लगता है आरोपी
दरअसल, हैवानियत का ये मामला जमशेदपुर जिले में सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी मामा अर्घ्य बागची धनबाद में पढ़ता है। युवक 6 महीने तक बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर घिनौनी हरकत को अंजाम देता रहा। वो फिलहाल फरार चल रहा। वहीं एसएसपी अनूप बिरथरे ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा-हम आरोपी की जल्द गिरफ्तार करेंगे।

चाचा-चाची को सब पता था
जानकारी के अनुसार, आरोपी बंगाल का रहने वाला है। पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरा भाई और उसकी पत्नी आरोपी को बचा रहे हैं। उनको पहले से इस मामले की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने आरोपी का साथ दिया और मामले को छिपाया। क्योंकि हमारी बच्ची कई बार चाचा-चाची के साथ आसनसोल गई थी, जिस दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया। वो मेरे भाई का साला है, इसलिए उन्होंने उससे कुछ नहीं कहा।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स