देश के पीएम मोदी अब तक 12 बार झारखंड आ चुके है, देवघर में उनका यह 13वां दौरा होने जा रहा है, इस बार कई योजनाओं की हो सकती है घोषणा। आयुष्मान, उज्जवला और योग दिवस जैसी कई केंद्र की महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत झारखंड से ही।
देवघर ( deoghar). देश-विदेश के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी पीएम बनने से पहले और पीएम बनने के बाद अब तक 12 बार झारखंड आ चुके हैं। 12 जुलाई को देवघर में होने वाला कार्यक्रम उनका 13वां दौरा होगा। उन्होंने झारखंड से कई केंद्रीय योजनाओं की शुरूआत की। आयुष्मान जैसी विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरूआत पीएम मोदी ने झारखंड की धरती से ही की थी। महत्वपूर्ण योजनाओं की लांचिंग झारखंड से करना और 13 बार राज्य में आना झारखंड के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है। बता दें कि राज्य जब आस्तित्व में आया उस समय भी केंद्र में भाजपा की सरकार थी और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री थे। इससे पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 10 वर्षों में सिर्फ तीन बार झारखंड आए थे।
आयुष्मान, उज्जवला, योग दिवस जैसी योजना की शुरूआत झारखंड से
प्रधानमंत्री ने केद्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत झारखंड से की है। इनमें आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना और अंतराष्ट्रीय योग दिवस जैसी योजना शामिल है। किसानों और छोटे व्यपारियों के लिए विश्व में अनूठी पेंशन योजना की शुरूआत भी यहीं से हुई थी। इसके अलावा राज्य की सबसे बड़ी पंचायत भवन के उद्घाटन और संताल परगना में बंदरगाह की शुरूआत भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ही हुआ।
देवघर में मनोकामना ज्योर्तिलिंग पर चढ़ाएंगे 51 किलो पेड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में मनोकामना ज्योर्तिलिंग की पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान बाबा को पीएम मोदी 51 किलाे पेड़ा चढाएंगे। विशेष पेड़ा बनाने का ऑडर शिवम पेड़ा भंडार को दिया गया है। देवघर में देश-दुनिया का कोई व्यक्ति आये और उसकी जुबान पर यहां के पेड़े का जायका न चढ़े, यह हो नहीं सकता। अब यहां का मशहूर और स्वादिष्ट पेड़ा बहरीन-कुवैत जैसे खाड़ी देशों के लोगों को भी अपना दीवाना बना रहा है। पीएम मोदी पहले भी देवघर आ चुके थे लेकिन तब वो बाबा की पूजा नहीं कर पाए थे,इस बार वो वहां बाबा की पूजा भी करेंगे, साथ ही वहां प्रसिद्ध पेड़े का प्रसाद भी चढ़ाने वाले है।
पीएम के दौरों के बीच राज्य की आधी सरकार आज देवघर में
बता दें की कल यानि 12 जुलाई को पीएम मोदी फिर से झारखंड के देवघर आ रहे हैं। यहां वे 16 हजार करोड़ की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनके एक दिवसीय दौरे को लेकर राज्य की आधी सरकार बाबा नगरी में कैंप कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन भी देवघर पहुंच चुके हैं। वहीं आज राज्य के राज्यपाल रमेश बैस भी देवघर पहुंचे। वे पीएम के साथ मंच साक्षा करेगे।
पीएम के दौरे और श्रावणी मेले को लेकर सीएम ने देवघर में की उच्च स्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय दौरे और सावन में शुरू होने वाले विश्व प्रसित्र श्रावणी मेले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। देवघर के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं श्रावणी मेले को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
वायुसेना के विशेष विमान से आऐंगे मोदी, एसपीजी के अंडर में देवघर, 11 आईपीएस तैनात
पीएम मोदी के आगमन को लेकर देवघर में तैयारियां अंतिम चरण में है। 12 जुलाई को पीएम वायु सेना के विमान से देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहां आयोजित सभा के माध्यम से मोदी प्रदेश की जनता को 16 हजार करोड़ की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले एसपीजी की टीम ने देवघर में सुरक्षा व्यवस्था अपने अंडर ले लिया है। झारखंड पुलिस की ओर से 11 आईपीएस अफसरों की विशेष तैनाती की गई है।
यह भी पढ़े- 12 जुलाई को देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे PM मोदी...झारखंड की जनता को देंगे 6565 करोड़ का तोहफा