पीएम के आगमन की तैयारी पूरी, भगवा रंग से पटा देवघर-एयरपोर्ट से बाबा मंदिर 12 km तक मोदी करेंगे रोड शो

झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी के 12 जुलाई के आगमन की तैयारी पूरी हो गई है। पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। भगवा रंग से पटा देवघर। स्वागत के लिए भी किए गए इंतजाम। जानिए कब क्या और कैसे करेंगे मोदी। 
 

देवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर वासियों में खुशी की लहर छाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
देवघर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है। पूरे शहर में प्रधानमंत्री के पोस्टर लगाए गए हैं और भाजपा का झंडा शहर में लहरा रहा है पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन से लगे हुए हैं।

दौरे से पहले ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देवघर दौरे के पहले ट्वीट कर कहा है कि पवित्र श्रावण मास में उन्हें बाबा नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिलेगा। 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन करने का भी सुअवसर मिलेगा। उन्होंने कहा है कि देवघर एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं के लिए बाबाधान की यात्रा और आसान होगी। साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Latest Videos

 

 

पीएम के आगमन को लेकर पीएम के गुजरने वाले मार्गो से की जा रही बैरिकेटिंग
एयरपोर्ट से बाबा मंदिर एवं बाबा मंदिर से देवघर कालेज तक प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से गुजरेंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से बाबा मंदिर देवघर कॉलेज तक प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्ग को सड़क किनारे दोनों ओर से बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि बीच सड़क में किसी का प्रवेश ना हो सके। एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर एवं दोनों सड़कों की घेराबंदी की जा रही है।

पीएम के आगमन को लेकर स्कूल कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 12 जुलाई को शहर के सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान को बंद रखा गया है। अधिकांश स्कूल प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्ग में ही पड़ते हैं इस कारण सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इन्हें बंद रखा गया है।

सड़क मार्ग में जगह-जगह स्कूली छात्रों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठन करेंगे अभिवादन
प्रधानमंत्री के देवघर आगमन पर एयरपोर्ट पर डीएवी के दो सौ छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे। इसके साथ ही रोड शो के दौरान जगह जगह स्कूली छात्र छात्राओं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिवादन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री का देवघर में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो
एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के पश्चात प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बाबा मंदिर एवं देवघर कॉलेज जाएंगे। इस दौरान लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के द्वारा करेंगे जो कि प्रधानमंत्री की अब तक की सबसे बड़ा रोड सो माना जा रहा है।

 4 घंटे पहले मंदिर परिसर होगा खाली
मंगलवार 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के आगमन के लगभग चार घंटे पूर्व बाबा मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। चार घंटे पूर्व मंदिर परिसर को खाली कराकर मंदिर परिसर की साफ सफाई करते हुए वहां कारपेट बिछाया जाएगा। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे। बाबा मंदिर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। पूरे मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है साफ सफाई की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर फूलों से सभी मंदिरों को सजाने का काम किया जा रहा है।

 


यह भी पढ़े- 13वीं बार मोदी का झारखंड दौरा, पहली बार करेंगे बाबा बैजनाथ के दर्शन-जानें पीएम का पूरा शेड्यूल

देवघर के प्रसाद की विदेशों में डिमांडः 20 दिन खराब नहीं होता गुड़-मावे वाला पेड़ा, सालाना कारोबार 120cr का
 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk