CM हेमंत सोरेन PM मोदी के दौरे से पहले पहुंचे देवघर, पत्नी के साथ बाबा बैधनाथ को दूध से नहलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को अपने एक दिवसीय दौरे पर देवघर आने वाले हैं। उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरन परिवार के साथ देवघर पहुंचे हैं। उन्होंने गभगृह में बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की।इसके बाद सीएम पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2022 10:23 AM IST

देवघर. दो दिन बाद यानि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आ रहे हैं। पीएम देवघर में बाबा बैधनाथ के दर्शन भी करेंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी जोरों पर चल रही है। एक तरफ जहां प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए ह। वहीं पीएम आगमन से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने देवघर शहर को पोस्टर से पाट दिया है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन रविवार को पत्नी के साथ देवघर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा बैधनाथ का दूध से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

सीएम हेमंत सोरेन पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरन परिवार के साथ देवघर पहुंच हैं। उन्होंने गभगृह में बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की।  इसके साथ ही राज्य की मंगलकामना के लिए बाबा को जल चढ़ाया। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन पीएम के दौरे की तैयारियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। इन सब के अलावा देवघर में राजनितिक दलों की राजनीति भी चरम पर है। देवघर में पोस्टर वार के बाद अब इन पार्टियों में क्रेडिट वार भी छिड़ गया है। इस वॉर में भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाद अब कांग्रेस भी खुलकर मैदान में उतर गई है। 

Latest Videos

 पीएम 6565 करोड़ की नई परियाजनओं का भी शिलान्यास करेंगे
बता दें कि बाबानगरी देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम देवघर दौरे के क्रम में 10270 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन करने वाले हैं। इसके अलावा पीएम 6565 करोड़ की नई परियाजनओं का भी शिलान्यास कर झारखंड सरकार को तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री के विस्तृत कार्यक्रम में रेलवे दोहरीकरण के गढ़वा-माहुरिया डबल लाइन परियोजना, हंसडीहा-गोड्‌डा विद्युतीकरण योजना समेत खैराटुंडा से गोरहर की सिक्स लेन परियोजना (एनएच-2), कैराटुंडा से बरवड्‌डा सिक्स लेन एनएच का विकास कार्य का उद्घाटन शामिल है। 

पीएम के जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
 प्रधानमंत्री मोदी देवघर में पूरे चार घंटे रूकेंगे। इस दौरान देवघर में रोड शो, जनसभा और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम के जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। रोड शो में काफी भीड़ उमड़ने वाली है। रोड शो एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक चलेगा। पीएम मोदी करीब 20 मीनट तक बाबा मंदिर में रूक कर पूजा अर्चना करेगे।

यह भी पढ़ें-12 जुलाई को देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे PM मोदी...झारखंड की जनता को देंगे 6565 करोड़ का तोहफा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व