राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, बेटियों की सफलता में भारत के सुनहरे भविष्य की झलक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को मूल्य परक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को अच्छा मनुष्य बनाना होना चाहिए

गुमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को मूल्य परक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को अच्छा मनुष्य बनाना होना चाहिए। कोविंद ने मूल्य परक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘‘एक अच्छा मनुष्य एक अच्छा चिकित्सक, एक अच्छा नेता, एक अच्छा पिता, एक अच्छा पति बन सकता है। यदि एक बेटी एक अच्छी मनुष्य बनती है तो वह एक अच्छी बहू, एक अच्छी सास बन सकती है।’’

उन्होंने कहा कि डिग्री अपने आप में शिक्षा की समाप्ति नहीं है। राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने शिक्षा में कई पहल की हैं और प्रत्येक व्यक्ति को ऐसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

Latest Videos

आदिवासी समुदाय के लोगों से मिलकर खुशी हुई है

उन्होंने गुमला जिले के बिशुनपुर में एक एनजीओ ‘विकास भारती’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यहां आदिवासी समुदाय के लोगों से मिलकर खुशी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘देश बदल रहा है और हमें भी बदलना चाहिए। परिवर्तन के लिए संसाधनों की भी जरूरत होती है...जनसंख्या बढ़ रही है। आप अपने बच्चों को शिक्षित करिये और उनमें अच्छे मूल्यों का विकास कीजिए।’’

उन्होंने कहा कि कोई भी बुद्धिमत्ता से ही कौशल प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से नैतिकता भी आती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल