खराब सड़क बिछती देखकर भड़क उठे गांववाले, ठेकेदार और उसके बेटे-भतीजे को पीट दिया

Published : Oct 09, 2020, 03:03 PM IST
खराब सड़क बिछती देखकर भड़क उठे गांववाले, ठेकेदार और उसके बेटे-भतीजे को पीट दिया

सार

खराब सड़क निर्माण को लेकर गुस्साएं गांववालों ने ठेकदार और उसके बेटे-भतीजे को सरेआम पीट दिया। गांववाले लगातार सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे थे। इस पर ठेकेदार ने कहा कि वे लिखकर दे दें, तब काम रुकेगा। इसी बात पर बहस हुई और फिर नौबत मारपीट पर जा पहुंची।  

चाईबासा, झारखंड. यह तस्वीर ग्रामीणों के गुस्से को दिखाती है। जिले के मनोहरपुर के तरतरा गांव में बिछाई जा रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर हंगामा हो गया। गांववालों ने ठेकेदार और उसके बेटे-भतीजे की सरेआम पिटाई लगा दी। मामला सीनियर अफसरों तक पहुंच गया है। फिलहाल सड़क निर्माण का काम रोक दिया गया है। लोगों ने स्थानीय ठेकेदार ठेकेदार नंदलाल गुप्ता, उनके बेटे नीलेश गुप्ता और भतीजे विष्णु गुप्ता के साथ मारपीट कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर दुर्गा सोरेन को पकड़कर बैठा लिया। 


गांववालों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है। बुधवार को भी लोगों ने सड़क का काम रोका था। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जूनियर इंजीनियर को छुड़वाया। गांववालों का कहना है कि बुधवार को काम रुकवा दिया गया था। इसके बाद विभागीय आदेश का हवाला देकर गुरुवार से फिर से काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद जेई ने संवेदक नंदलाल गुप्ता को बुलवाया। संवेदक ने जब यह कहा कि बिना लिखित शिकायत के काम नहीं रुकेगा, तो गांववाले भड़क उठे। आरोप है कि संवेदक ने पहले एक गांववाले की कॉलर पकड़ी, इससे लोग नाराज हो उठे। बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण करीब 1 करोड़ रुपए में होना है। गांववालों का कहना है कि इस संबंध में  बोर्ड लगाना चाहिए था।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम