खराब सड़क बिछती देखकर भड़क उठे गांववाले, ठेकेदार और उसके बेटे-भतीजे को पीट दिया

खराब सड़क निर्माण को लेकर गुस्साएं गांववालों ने ठेकदार और उसके बेटे-भतीजे को सरेआम पीट दिया। गांववाले लगातार सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे थे। इस पर ठेकेदार ने कहा कि वे लिखकर दे दें, तब काम रुकेगा। इसी बात पर बहस हुई और फिर नौबत मारपीट पर जा पहुंची।
 

चाईबासा, झारखंड. यह तस्वीर ग्रामीणों के गुस्से को दिखाती है। जिले के मनोहरपुर के तरतरा गांव में बिछाई जा रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर हंगामा हो गया। गांववालों ने ठेकेदार और उसके बेटे-भतीजे की सरेआम पिटाई लगा दी। मामला सीनियर अफसरों तक पहुंच गया है। फिलहाल सड़क निर्माण का काम रोक दिया गया है। लोगों ने स्थानीय ठेकेदार ठेकेदार नंदलाल गुप्ता, उनके बेटे नीलेश गुप्ता और भतीजे विष्णु गुप्ता के साथ मारपीट कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर दुर्गा सोरेन को पकड़कर बैठा लिया। 


गांववालों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है। बुधवार को भी लोगों ने सड़क का काम रोका था। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जूनियर इंजीनियर को छुड़वाया। गांववालों का कहना है कि बुधवार को काम रुकवा दिया गया था। इसके बाद विभागीय आदेश का हवाला देकर गुरुवार से फिर से काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद जेई ने संवेदक नंदलाल गुप्ता को बुलवाया। संवेदक ने जब यह कहा कि बिना लिखित शिकायत के काम नहीं रुकेगा, तो गांववाले भड़क उठे। आरोप है कि संवेदक ने पहले एक गांववाले की कॉलर पकड़ी, इससे लोग नाराज हो उठे। बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण करीब 1 करोड़ रुपए में होना है। गांववालों का कहना है कि इस संबंध में  बोर्ड लगाना चाहिए था।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह