झारखंड का सनसनीखेज मामलाः गन लेकर पहुंचा छात्र, क्लास में मचा हड़कंप, स्टूडेंट ने जो वजह बताई उड़ाए सबके होश

झारखंड के रामगढ़ शहर स्थित एक कान्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा देशी गन लाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जैसे ही स्कूल प्रशासन को इसका पता चला उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। छात्र के द्वारा देशी कट्टे को स्कूल लाने की वजह हैरान करने वाली है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2022 11:45 AM IST / Updated: Dec 21 2022, 05:20 PM IST

रामगढ़ (ramgarh). झारखंड के रामगढ़ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के एक इंग्लिश मीडियम के कान्वेंट स्कूल में स्टूडेंट द्वारा देशी बंदूक के साथ पकड़ा गया है। इसको लाने की उसने जो वजह बताई उसने तो पुलिस को भी हैरान कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र का है। jharkhand news.

छात्र की अजीब हरकतों ने खींचा टीचर का ध्यान, बैग में मिला ये सामान
मामले की जांच में लगे पुलिस अधिकारी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया की जिले के एक CBSE से संबध्दित कान्वेंट स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी से थाने में फोन आया कि यहां के एक छात्र के पास गन बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हथियार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पर क्लास शिक्षक ने बताया कि पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट बार बार अपने बैग में देख रहा था। उसका ध्यान पढ़ाई पर नहीं था। उसकी इस हरकत से शिक्षक का ध्यान उस पर चला गया। इसके बाद टीचर ने उसका बैग तलाशा तो उसमें पिस्तौल बरामद हुई। छात्र के बैग से गन मिलने के बाद क्लास में अफरातफरी मच गई। वहीं खबर पूरे स्कूल में फैल गई, जिससे बच्चों में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी जानकारी पास के पुलिस थाने में दी गई थी। (jharkhand crime news).

Latest Videos

जूनियर को देने के लिए लाया गन
पुलिस ने बताया कि छात्र को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने एक जूनियर साथी को देने के लिए वह बंदूक लाया था। जो छात्र बंदूक लाया था वह 9 वीं क्लास में पढ़ता है और उसका साथी 8 वीं क्लास में पढ़ता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों को पकड़ लिया है। मामले में दोनों छात्र नाबालिग है इसलिए उनके बारे में कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि वह सभी एंगल से केस की जांच कर रही है।

भुरकुंडा पुलिस ने बताया कि वह यह पता करने में लगी है कि इतने छोटे बच्चों को ऐसे खतरनाक हथियार कहां से मिले। इसके अलावा यह भी पता करने में लगी है कि जूनियर छात्र ने किस वजह से हथियार स्कूल में मंगवाया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts