
रांची. झारखंड के दो कुख्यात अपराधियों ने पिछले दिनों यूपी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को इनकी तालाश थी। इसकी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के देहरा कला रेलवे क्रासिंग पर झारखंड के दो अपराधियों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, वहीं एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ की घटना में शामिल दोनों अपराधियों की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है। दोनों अपराधी साहिबगंज जिले के राजमहल का रहने वाले है।
यह है मामाला
यूपी पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने गाजीपुर के यूबीआई सैदपुर शाखा में 8 मई को कई लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों बदमाश की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है। दोनों झारखंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस बदमाशों के नेटवर्क को तलाश रही है।
आलम शेख को खोज रही थी तीन राज्यों की पुलिस
कुख्यात आलम शेख तीन राज्यों की पुलिस के रडार पर है। महाराष्ट्र और यूपी के बाद झारखंड पुलिस को भी उसकी सरगर्मी से तलाश है। पुलिस के मुताबिक आलम कभी कुख्यात चोर गिरोह का सरगना हसन चिकना का खास हुआ करता था। 25 दिसंबर 2017 में बोकारो के नया मोड़ स्थित एसबीआइ का 72 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये का माल उड़ाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद आलम को खाली मैदान मिल गया। जिसके बाद उसने खुद का अपना गिरोह खड़ा कर लिया है।
यह भी पढ़ेः बिहार का अनोखा मामलाः प्रदेश की शराबबंदी कानून का शिकार हुआ विदेशी कुत्ता, मालिक ने भी नहीं दिया साथ
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।