मसीहा बन भूखी-प्यासी बच्ची को लाया घर, रात को हैवान बन करने लगा रेप..पत्नी की नींद खुली तो फिर...

कोरोना के खतरे के बीच जहां लोग भूखे-प्यासे बेसाहारा लोगों के लिए दो वक्त का खाना और राशन बांट रहे हैं। वहीं झारखंड में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक मसीहा बन एक मासूम बच्ची को सहारा देने के नाम पर उसे अपने घर लाया और उसके साथ रेप करने लगा।

रांची. कोरोना के खतरे के बीच जहां लोग भूखे-प्यासे बेसाहारा लोगों के लिए दो वक्त का खाना और राशन बांट रहे हैं। वहीं झारखंड में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक मसीहा बन एक मासूम बच्ची को सहारा देने के नाम पर उसे अपने घर लाया और उसके साथ रेप करने लगा।

पुलिस ने बच्ची को आरोपी के चगुंल से छुड़ाया
दरअसल, इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना राजधानी रांची से सामने आई। जहां पेश से ठेकेदार मुस्तफा ने बच्ची के साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर उसे माता-पिता को सौंप दिया।

Latest Videos

मसीहा बन बच्ची को बनाया हवस का शिकार
बता दें कि  31 मई को एक नाबालिग बच्ची अपने माता-पिता से नाराज होकर छोड़कर चली गई थी। वह बरियातु इलाके में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में छुपि हुई थी। जब कुछ मजदूरों ने भूखी प्यासी बच्ची को देखा तो उन्होंने उसके बारे में ठेकेदार मुस्तफा को बताया ताकि वह उसको सहारा दे सके। आरोपी मासूम को खाना खिलाने के नाम पर अपने घर ले आया। देर रात जब घरवाले नींद में होते थे तो मुस्तफा बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाता था। 

आरोपी की पत्नी ने बच्ची को बचाया
तीसरे दिन जब आरोपी बच्ची के साथ जबरदस्ती कर रहा था तो वह चीखने लगी और उसकी पत्नी की नींद खुली गई। महिला ने बच्ची को उसके हाथ से बचाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही मुस्तफा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां