मसीहा बन भूखी-प्यासी बच्ची को लाया घर, रात को हैवान बन करने लगा रेप..पत्नी की नींद खुली तो फिर...

कोरोना के खतरे के बीच जहां लोग भूखे-प्यासे बेसाहारा लोगों के लिए दो वक्त का खाना और राशन बांट रहे हैं। वहीं झारखंड में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक मसीहा बन एक मासूम बच्ची को सहारा देने के नाम पर उसे अपने घर लाया और उसके साथ रेप करने लगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2020 1:07 PM IST

रांची. कोरोना के खतरे के बीच जहां लोग भूखे-प्यासे बेसाहारा लोगों के लिए दो वक्त का खाना और राशन बांट रहे हैं। वहीं झारखंड में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक मसीहा बन एक मासूम बच्ची को सहारा देने के नाम पर उसे अपने घर लाया और उसके साथ रेप करने लगा।

पुलिस ने बच्ची को आरोपी के चगुंल से छुड़ाया
दरअसल, इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना राजधानी रांची से सामने आई। जहां पेश से ठेकेदार मुस्तफा ने बच्ची के साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर उसे माता-पिता को सौंप दिया।

Latest Videos

मसीहा बन बच्ची को बनाया हवस का शिकार
बता दें कि  31 मई को एक नाबालिग बच्ची अपने माता-पिता से नाराज होकर छोड़कर चली गई थी। वह बरियातु इलाके में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में छुपि हुई थी। जब कुछ मजदूरों ने भूखी प्यासी बच्ची को देखा तो उन्होंने उसके बारे में ठेकेदार मुस्तफा को बताया ताकि वह उसको सहारा दे सके। आरोपी मासूम को खाना खिलाने के नाम पर अपने घर ले आया। देर रात जब घरवाले नींद में होते थे तो मुस्तफा बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाता था। 

आरोपी की पत्नी ने बच्ची को बचाया
तीसरे दिन जब आरोपी बच्ची के साथ जबरदस्ती कर रहा था तो वह चीखने लगी और उसकी पत्नी की नींद खुली गई। महिला ने बच्ची को उसके हाथ से बचाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही मुस्तफा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS