झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच सियासी बयानबाजी शुरू, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- डर रही सरकार

Published : Aug 27, 2022, 04:46 PM ISTUpdated : Sep 01, 2022, 09:56 AM IST
झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच सियासी बयानबाजी शुरू, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- डर रही सरकार

सार

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेने की ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले के कारण विधानसभा की सदस्यता जा सकती है। वहीं विपक्ष ने फिर सियासी बयानबाजी शुरू कर दी है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीएम के लिए बोले- बीजेपी ने नहीं कहा था अपने पैर में कुल्हाड़ी मारो।

रांची (झारखंड). झारखंड में बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच राजनेताओं का सियासी बयानबाजी भी जारी है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाक में दम कर के रखा है। जेएमएम और कांग्रेस जो सोचते हैं उन्हें सांसद निशिकांत कुछ देर बाद ही सार्वजनिक कर देते हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि यूपीए के 10-11 विधायक गायब हैं।  दुबे ने दावा किया कि बीजेपी के साथ 33 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में हम हैं लेकिन डरी हुई सरकार है और वह अपने विधायकों को लेकर भाग रहे हैं। 

रघुवर दास का हेमंत पर वार, बोले- BJP ने नहीं कहा अपने पैर पर मारो कुल्हाड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन को बीजेपी ने नहीं कहा था कि अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारो और न सिर्फ अपने लिए पत्थर का खनन का पट्टा ले लो बल्कि भाई और परिवार के लिए भी खनन का पट्टा का ले लो। बीजेपी ने जो राज्यपाल को आवेदन दिया गया था उसमें हेमंत सोरेन की विधायकी खत्म करने और उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत चुनाव लड़ने से रोकने का भी आवेदन किया था। हमने राज्यपाल को पूरा पुख्ता सबूत दिया है, जिससे उन्हें चुनाव लड़ने से भी रोका जा सके। 

वेट एंड वॉच मोड पर बीजेपी - रघुवर दास
रघुवर दास ने कहा कि बीजेपी फिलहाल वेट एंड वॉच कर रही है। सरकार के जाने, नहीं जाने से हमारा कुछ लेना देना नहीं है हम चाहते हैं कि लोकतंत्र रहे झारखंड में न कि राजतंत्र बने। दरअसल, सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुए खदान लीज का पट्‌टा लेने के मामले में चुनाव आयोग ने गुरुवार यानी 25 अगस्त को राज्यपाल से उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। 

सोरेन का बीजेपी पर करारा हमला
हेमंत सोरेन ने भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा, "केंद्र सरकार और भाजपा ने जितना कुचक्र रचना है रच ले, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं आदिवासी का बेटा हूं, झारखंड का बेटा हूं, हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़े- शेखावाटी विश्वविद्यालय के पहले चुनाव में एसएफआई का चारों पदों पर कब्जा, एबीवीपी व एनएसयूआई को दी शिकस्त

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?