क्या बीजेपी सांसद को पहले से पता था झारखंड में पड़ेगी ED की रेड, ट्वीट के 8 घंटे बाद शुरू हुआ बड़ा एक्शन

Published : Aug 24, 2022, 02:43 PM IST
क्या बीजेपी सांसद को पहले से पता था झारखंड में पड़ेगी ED की रेड, ट्वीट के 8 घंटे बाद शुरू हुआ बड़ा एक्शन

सार

बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा था- अब तेरा क्या होगा ? कल झारखंड में नया सवेरा होगा,आख़िर अगस्त क्रांति की शुरुआत होगी,जिन्होंने मेरे बातों को मज़ाक़ में उड़ाया,उनको धन्यवाद। उनके ट्वीट के करीब 8 घंटे बाद ED की रेड पड़ी। 

रांची. झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के एक ट्वीट ने राज्य में ED के छापों के बीच बड़ा सवाल खड़ा किया है। दरअसल, सांसद ने मंगलवार की रात 11 बजे के सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के करीब 8 घंटे बाद कार्रवाई शुरू हुई। उन्होंने जो ट्वीट किया था उसमें लिखा था- झारखंड में नया सवेरा होगा। 

क्या था सासंद का ट्वीट
बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा था- अब तेरा क्या होगा ? कल झारखंड में नया सवेरा होगा,आख़िर अगस्त क्रांति की शुरुआत होगी,जिन्होंने मेरे बातों को मज़ाक़ में उड़ाया,उनको धन्यवाद,आपके कारण अपने फ़िक्र और ग़म को धुँआ में उड़ाता चला गया,झारखंड की अस्मिता बचाने के लिए मेरे उपर कोई भी उपहास छोटा लगता है।

 

 

8 घंटे बाद कार्रवाई
सांसद के इस ट्वीट के 8 घंटे बाद ही झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी कई जगहों पर ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी सांसद को पहले से पता था कि झारखंड में ED की रेड पड़ेगी। ईडी सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई पंकज मिश्रा और बच्चू यादव से हुई पूछताछ में सामने आए नए तथ्यों के आधार पर शुरू की गई है। इसी मामले में पहले से गिरफ्तार पंकज मिश्रा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी हैं। 

छापेमारी मामले में ईडी ने जारी किया बयान
झारखंड में छापेमारी के बीच ईडी ने स्थिति स्पष्ट की है। जारी बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई मामले से जुड़े अलग-अलग पक्षों से हुई पूछताछ, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेजों को देखने के बाद शुरू की गई है। अवैध खनन और मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच कर रही ईडी के सामने पहली बार प्रेम प्रकाश का नाम सीनियर आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद आया था। पूजा सिंघल ने माना था कि प्रेम प्रकाश सत्ता के करीब रहने वाला एक बिचौलिया है। उसके मौजूदा सरकार में भी कई नेताओं और नौकरशाहों के साथ अच्छे संबंध हैं। 

8 जुलाई को झारखंड में 19 जगहों पर हुई थी छापेमारी
ईडी ने इस मामले की जांच करते हुए बीते 8 जुलाई को झारखंड में साहिबगंज, बरहेत, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा समेत कुल 19 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह सभी स्थान पंकज मिश्रा और बच्चू यादव से संबंधित हैं। इसी सर्च ऑपरेशन के बाद ईडी ने मनी लॉन्डरिंग का नया मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही ईडी ने 50 बैंकों में जमा करीब 13.32 करोड की रकम भी सीज कर दी थी।

इसे भी पढ़ें-  कभी लालू यादव का चुराया था फोन, अब झारखंड के सीएम का करीबी, जानिए कौन है प्रेम प्रकाश जिसके घर में मिली AK-47

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weather Today: 23 जनवरी को रांची शीतलहर की चपेट में! कोहरा और कनकनी अलर्ट
Ranchi Weathe Today: 22 जनवरी को रांची का मौसम कितना बदलेगा? क्या ठंड नहीं पड़ेगी