कैश कांड में शामिल झारखंड के तीनों विधायक सहित 5 लोगों को कोर्ट से मिली राहत, इस शर्त के साथ मिली बेल

झारखंड के कांग्रेस पार्टी के तीन विधायकों के पश्चिम बंगाल में कैश के साथ पकड़ाने वाले केस में कोलकाता हाईकोर्ट ने तीन विधायको सहित 5 लोगों को सशर्त जमानत दी है। शर्त में कहा गया है कि जब तक सुनवाई चल रही है वो तीन महीने तक कोलकाता छोड़कर नहीं जाएंगे।

रांची: झारखंड के कैस कांड में शामिल कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप सहित पांच को कोर्ट से राहत मिल गई है। पश्चिम बंगाल कोलाकात हाईकोर्ट के जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस अनन्या बंधोपाध्याय की पीठ ने जेल में बंद तीनों विधायक और अन्य दो लोगों को बुधवार 17 अगस्त को शर्त के साथ जमानत दे दिया है। वहीं तीनों के पासपोर्ट को जमा करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि अंतरिम जमानत मिलने के बाद तीनों विधायक तीन माह तक कोलकाता में ही रहेंगे क्योंकि पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए कभी भी तीनों को बुलाया जा सकता है। 

बंगाल में पकड़े गए थे तीनों विधायक
जानकारी हो कि 30 जुलाई को झारखंड के तीन विधायक जामताड़ा के डॉ इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, कोलबीरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाडी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास पुलिस ने पकड़ा था। कार में भारी मात्रा में नोटों के बंडल मिले थे। तीनों विधायकों के अलावा चालक और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था। सभी एक ही कार पर बंगाल से झारखंड आ रहे थे। पैसे कहां से आए इसका जवाब नहीं दे पाने के कारण सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था। सीआईडी के जांच में यह बात सामने आई थी कि कोलकाता के महेंद्र अग्रवाल नामक व्यवसायी ने पैसे दिए थे। सीआईडी ने महेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद 31 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके साथ रहे दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। 

Latest Videos

पार्टी से हो चुके हैं निलंबित
पैसों के साथ पकड़े जाने के बाद तीनों विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन विक्सल को  कांग्रेस के आलाकमान ने पार्टी से निलंबित कर दिया था। साथ ही साथ कांग्रेस के ही विधायक अनूप सिंह ने तीनों पर सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रांची के अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया था। अरगोड़ा पुलिस ने केस को पश्चिम बंगाल ट्रांसफर्र कर दिया था। अनूप सिंह ने कहा था कि डॉ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप ने उन्हें 10 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर सरकार गिराने में सहयोग करने पर दिया था।

यह भी पढ़े- विवादित नेतरहाट फायरिंग रेंज सरकार ने किया बंद, सीएम ने कहा-आदिवासियों के 30 वर्षों का संघर्ष होगा समाप्त

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News