झारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की सख्ती जारी है। इसके अभी तक कुछ लोगों को अरेस्ट किया गया है। व इनमें सीएम सोरेन का नाम आने के बाद उनको भी तलब किया गया था। शुक्रवार की सुबह ईडी ने राज्य के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जानिए क्या वजह है इसके पीछे..
रांची (ranchi). झारखंड में शुक्रवार सुबह दिन निकलने के साथ ही इनकम टैक्स व ईडी की टीमें एक्शन मोड में आते हुए झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें ईडी की टीम बिजनेसमैन से जुड़ी बिल्डिंगों और आसपास के इलाकों के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग व डिफेंस की जमीन को खरीदने के लिए नकली कागज के उपयोग में लिए जाने की शिकायत के आधार पर कर रही है। तो वहीं आय से अधिक संपत्ति मामले में इनकम टैक्स की टीमों ने कांग्रेस के दो विधायकों के ठिकानों पर छापेमारी की है। फिलहाल टीमों की रेड अभी जारी है।
नकली कागज बनाकर खरीदी गई डिफेंस की जमीन
ईडी ने जानकारी दी की नकली कागजों का उपयोग करते हुए डिफेंस की जमीन की खरीदने और बेचने का काम किया गया है। इसकी शिकायत झारखंड पुलिस ने दर्ज कराई जिसके बाद टीम ने एक्शन लेते हुए कारोबारी अमित अग्रवाल व उससे जुड़े अन्य रियल स्टेट डीलरों, कुछ प्राइवेट व्यक्तियों के साथ इस काम में लगी संस्थाओं की तलाशी ली है। अमित अग्रवाल वहीं बिजनेसमैन है जिसे ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन की कुछ मामलों में वकालत कर रहे वकील को फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इनकम टैक्स टीम ने किया दो विधायकों के घरों पर छापेमारी
झारखंड में जहां जमीन मामले में ईडी ने रेड मारी तो दूसरी तरफ ज्यादा इनकम के चलते कांग्रेस के दो विधायकों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। ये विधायक है, जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव। विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर पर आज सुबह पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने उनके घर का मैन गेट लॉक कर अपनी कार्यवाही शुरू की। वहीं इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के ही एक और विधायक प्रदीप यादव के घर भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बता दे कि जयमंगल सिंह बेरमो से तो वहीं प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट से विधायक है।
लगने लगा समर्थकों का तांता, विपक्ष को घेरा
विधायक जयमंगल सिंह के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने की जानकारी मिलने केबाद उनके समर्थकों का एमएलए के घर के बाहर जमावड़ा लगने लगा है। वहीं विधायक जयमंगल सिंह ने मीडिया में कहा कि भाजपा की बात नहीं सुनने वालों के साथ कर रही है ऐसा।
दो दर्जन से ज्यादा वाहनो में आई टीम
कांग्रेस विधायक के घर छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीम 8 से ज्यादा गाड़ियों में आई। जिसमें से बताया जा रहा है कि 7 गाड़ियां तो रांची से है बांकि एक गाड़ी जमशेदपुर से है। छापेमारी करने पहुंची टीम ने बेरमों के अलावा उनके पटना स्थित घर पर भी छापेमारी की है। इसके साथ ही टीम ने बेरमों के कोयला व्यापारी अजय सिंह के घर भी रेड मारी है।
यह भी पढ़े- आओ, मुझे गिरफ्तार कर लो...आखिर झारखंड़ सीएम हेमंत सोरेन ने ED को क्यों दी खुली धमकी