
रांची(ranchi). झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनअवैध खनन मामले में ई़डी के बुलावे पर गुरुवार पेश नहीं हुए। इतना ही नहीं सीएम ने केंद्रीय जांच एजेंसी को खुली चुनौती देते हुए कहा-अगर में दोषी हूं तो आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ। इसके अलावा सीएम राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी पर भी जमकर बरसे। बता दें कि कल यानि बुधवार को ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 3 नवंबर पेश होने की तारीख दी थी। लेकिन सोरोन आज नहीं पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात पर बोले ये बोल
वहीं आज का समन होने के चलते सुबह से ही ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था मुश्तैद कर दी गई थी। पुलिस के साथ आर्मी के जवान भी वहां मौजूद थे। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। लेकिन दोपहर बाद तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सीएम पूछताछ के लिए वहां नहीं पुहंचे थे। साथ ही उन्होंने वहां के सुरक्षा बढ़ाने वाले मामले में कहा कि हमने कोई अपराध किया हो तो डायरेक्ट अरेस्ट करे। ईडी और भाजपा कार्यलय की सुऱक्षा बढ़ाने की क्या जरूरत है।
पार्टी सपोर्ट में आए लोगों को किया संबोधित
वहीं ईडी की इस कार्यवाही के बाद पार्टी व सीएम हेमंत सोरेन के प्रति एक जुटता दिखाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी वर्करों ने रांची में आज पैदल मार्च निकालते हुए सीएम के आवास तक पहुंचे। यहां पर अपने आवास के पास जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है, और जब जब हमारे विरोधियों ने ऐसा करने की कोशिश की है उनको नुकसान ही उठाना पड़ा है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यदि झारखंड कि जनता कुछ करने पर आ गई तो विपक्ष को छुपने की भी जगह नहीं मिलेगी।
विपक्ष ने भी घेरा
ईडी के बुलावे के बारे में बोलते हुए भाजपा पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय का बुलावा सीएम के खिलाफ कुछ न कुछ सबूत मिलने के बाद किया गया है। और अगर वे बेगुनाह है तो ईडी के सामने अपनी बात रखते हुए बेगुनाही साबित करना चाहिए। उनका इस तहर ईडी से बचना साफ इशारा करता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है।
बता दे कि इस सब हंगामे के बीच सीएम को छत्तीसगढ़ में होने वाले जनजातीय महोत्सव का निमंत्रण मिला है जिसके लिए वह आज दिन में रायपुर के लिए रवाना होने वाले है।
यह भी पढ़े- अवैध खनन मामलाः झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए पहुंच सकते है ई़डी ऑफिस, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।