सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को ED का समन, 100 करोड़ की अवैध कमाई का मामला

Published : Jul 27, 2022, 10:17 AM IST
सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को ED का समन, 100 करोड़ की अवैध कमाई का मामला

सार

संथाल में अवैध खनन व परिवहन के माध्यम से करीब 100 करोड़ की अ‌वैध कमाई की गई है। इसमें खनन माफिया, अफसरों और राजनेताओं तक पैसा पहुंचा है। इस मामले में ईडी ने पहले ही सीएम के विधायक प्रतिनिधि को अरेस्ट किया है। 

रांची. साहिबगंज अ‌वैध खनन, टेंडर विवाद और मनी लॉंन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम ने सीएम हेंमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के लिए समन जारी किया है। सीएम के प्रेस सलाहकार को ईडी ने एक अगस्त को पूछताछ के लिए रांची स्थित अपने कार्यालय बुलाया है। उनसे साहिबगंज में खनन लीज व क्रशर लाइसेंस सहित कई मामलों में पूछताछ की जा सकती है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद मिली अहम जानकारियों के बाद पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वे पिछले कई सालों से सीएम हेमंत सोरेन के साथ जुड़े हैं। मालूम हो कि पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

जानकारी हो कि ईडी ने बयान जारी कर कहा था कि संथाल में अवैध खनन व परिवहन के माध्यम से करीब 100 करोड़ की अ‌वैध कमाई की गई है। इसमें खनन माफिया, अफसरों और राजनेताओं तक पैसा पहुंचा है। ईडी को जानकारी मिली है कि पिंटू के इशारे पर ही सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा संथाल में अवैध खनन करवाते थे। अवैध खनन और परिहवहन पर सीएम के प्रेस सलाहकार का नियंत्रण है। 

पंकज मिश्रा की 6 दिनों की रिमांड बढ़ी
इधर, विशेष अदालत से ईडी ने गिरफ्तार सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के लिए रिमांड 8 दिन बढ़ाने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों के लिए रिमांड दिया। ईडी के वकील ने दलील दी है कि साहिबगंज में छापेमारी अब भी जारी है। वहां कई कागजात व इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिले हैं। कागजातों की जानकारी लेने के लिए पंकज मिश्रा की रिमांड बढाना जरुरी है। 

साहिबगंज में ईडी ने पंकज मिश्रा के करीबी का पानी जहाज किया जब्त  
वहीं, ईडी ने साहिबगंज में अवैध ढुलाई में इस्तेमाल किए गए पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव और बच्चू यादव के पानी के जहाज को भी जब्त कर लिया है। साहिबगंज पुलिस से दोनों का पता लागने को कहा है। जहाज के क्रू मेंबर से पूछताछ के बाद मालवाहक जहाज से अवैध ढुलाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद पानी जहाज को जब्त कर लिया गया। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें-  झारखंड में भी तेज हुई सियासत, झामुमो का दावा- बीजेपी के 16 नाराज विधायक कर सकते हैं बगावत

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weather Today: रांची में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, IMD का येलो अलर्ट, स्कूल बंद
देश को झकझोर देने वाली खबर: बेटे के शव को सब्जी के थैले में लेकर घर पहुंचा बेबस पिता