सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को ED का समन, 100 करोड़ की अवैध कमाई का मामला

संथाल में अवैध खनन व परिवहन के माध्यम से करीब 100 करोड़ की अ‌वैध कमाई की गई है। इसमें खनन माफिया, अफसरों और राजनेताओं तक पैसा पहुंचा है। इस मामले में ईडी ने पहले ही सीएम के विधायक प्रतिनिधि को अरेस्ट किया है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 27, 2022 4:47 AM IST

रांची. साहिबगंज अ‌वैध खनन, टेंडर विवाद और मनी लॉंन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम ने सीएम हेंमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के लिए समन जारी किया है। सीएम के प्रेस सलाहकार को ईडी ने एक अगस्त को पूछताछ के लिए रांची स्थित अपने कार्यालय बुलाया है। उनसे साहिबगंज में खनन लीज व क्रशर लाइसेंस सहित कई मामलों में पूछताछ की जा सकती है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद मिली अहम जानकारियों के बाद पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वे पिछले कई सालों से सीएम हेमंत सोरेन के साथ जुड़े हैं। मालूम हो कि पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

जानकारी हो कि ईडी ने बयान जारी कर कहा था कि संथाल में अवैध खनन व परिवहन के माध्यम से करीब 100 करोड़ की अ‌वैध कमाई की गई है। इसमें खनन माफिया, अफसरों और राजनेताओं तक पैसा पहुंचा है। ईडी को जानकारी मिली है कि पिंटू के इशारे पर ही सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा संथाल में अवैध खनन करवाते थे। अवैध खनन और परिहवहन पर सीएम के प्रेस सलाहकार का नियंत्रण है। 

Latest Videos

पंकज मिश्रा की 6 दिनों की रिमांड बढ़ी
इधर, विशेष अदालत से ईडी ने गिरफ्तार सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के लिए रिमांड 8 दिन बढ़ाने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों के लिए रिमांड दिया। ईडी के वकील ने दलील दी है कि साहिबगंज में छापेमारी अब भी जारी है। वहां कई कागजात व इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिले हैं। कागजातों की जानकारी लेने के लिए पंकज मिश्रा की रिमांड बढाना जरुरी है। 

साहिबगंज में ईडी ने पंकज मिश्रा के करीबी का पानी जहाज किया जब्त  
वहीं, ईडी ने साहिबगंज में अवैध ढुलाई में इस्तेमाल किए गए पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव और बच्चू यादव के पानी के जहाज को भी जब्त कर लिया है। साहिबगंज पुलिस से दोनों का पता लागने को कहा है। जहाज के क्रू मेंबर से पूछताछ के बाद मालवाहक जहाज से अवैध ढुलाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद पानी जहाज को जब्त कर लिया गया। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें-  झारखंड में भी तेज हुई सियासत, झामुमो का दावा- बीजेपी के 16 नाराज विधायक कर सकते हैं बगावत

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma