झारखंड में निकली बंपर भर्तियां, 3120 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 3120 पदों पर भर्ती निकलने से युवाओं में खुशी की लहर है। राज्य में कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड करने के बाद भी बेरोजगार बैठे हैं। उन छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका है। 

रांची. झारखंड के युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3120 पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने 3120 पदों शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक नोटिस जारी किया है। इनमें 2855 पद और बैकलॉग के 265 पदों पर नियुक्तियां होंगी। 2341 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी जबकि 769 पद हाई स्कूल के स्नातक परीक्षित शिक्षकों से भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए 25 अगस्त से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक होगी। इच्छुक लोग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/  जारी नोटिस को पढ़ सकते हैं। 

कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा चयन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्लस टू के 3120 शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। कैंडिडेट्स  की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखा गया है। जबकि अधिक उम्र की सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अन्य वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

Latest Videos

युवाओं में खुशी की लहर
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 3120 पदों पर भर्ती निकलने से युवाओं में खुशी की लहर है। युवाओं ने परीक्षा की तैयारी भी शुरु कर दी है। राज्य में कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड करने के बाद भी बेरोजगार बैठे हैं। इन बेरोजगारों के लिए नौकरी का यह सुनहरा मौका है। युवा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट पर जाकर नोटिस को अच्छे से पढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- सर, 10 किमी का सफर बहुत चुभता है, कांवड़ियों के इस सवाल पर DC बोले- कौन सी पार्टी से हो, यहां राजनीति मत करो

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara