सार

देवघर डीसी मंजूनाथ और बिहार के कावरियों के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने तत्काल कार्रवाई करेने की मांगी है। बता दें कि सावन में देवघर में लोग जल चढ़ाने के लिए कांवर लेकर पहुंचते हैं। 

देवघर. झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला चल रहा है। लाखों शिवभक्त सुल्तानगंज से जल उठाकर कांवर यात्रा कर रहे हैं। बिहार और झारखंड की सरकार अपने-अपने राज्य में कांवरियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी बीच देवघर जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देवघर बाबा मंदिर में जल अर्पण करने आए दो कांवरियां देवघर डीसी से रास्ते में बिछाए गए बालू की शिकायत करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनकी समस्या सुनने के बाद डीसी ने उन्हें बेतुका जवाब दिया। 

क्या कहा कावंरियों ने
अपना समस्या बताते हुए कांवर लेकर आए एक भक्त ने कहा- वह बिहार से 90 किलोमीटर तक का सफर काफी अच्छा रहता है। लेकिन, झारखंड के इस 10 किलोमीटर के सफर में बालू काफी चुभता है और इन्हें काफी तकलीफ होती है। 

कावरियों की समस्या पर डीसी का अजीबोगरीब जवाब
कावरियों की परेशानी को सुनने के बाद उनके समाधान की बात करने की बजाय देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री का अजीबोगरीब जवाब सामने आया। शिकायत सुनने के बाद डीसी ने कहा कि आप किस पार्टी से हैं। कावरियों ने कहा कि हम किसी पार्टी से नहीं है, हम छोटे व्यापारी है और बिहार से आए हैं। हम लोगों का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है, लेकिन डीसी ने कहा कि आप किस पार्टी से हैं और यहां पर राजनीति मत कीजिए और इनकी समस्या का निदान करने के बजाय डीसी वहां से निकल गए। 

वीडियो देख गुस्से में पूर्व मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन को दी सलाह
देवघर डीसी मंजूनाथ और बिहार के कावरियों के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से डीसी को सस्पेंड करने की मांग की है। पूरे प्रकरण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से डीसी मंजूनाथ भजंत्री को तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- ‘बाबा धाम आने वाले शिव भक्त कांवरियों की व्यथा पर वहां के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की यह राजनैतिक अमर्यादित भाषा हैरान करने वाला है। यह उपायुक्त शुरू से विवादास्पद रहे हैं। मुख्यमंत्रीजी, इन्हें नौकरी से इस्तीफा दिलवाकर अपने दल का कार्यकारी अध्यक्ष बना दीजिये’।  बाबा धाम आने वाले शिव भक्त कांवरियों की व्यथा पर वहां के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की यह राजनैतिक अमर्यादित भाषा हैरान करने वाला है। यह उपायुक्त शुरू से विवादास्पद रहे हैं। बाबू लाल मरांडी ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को शिवभक्त कावंरियों की पीड़ा और आपबीती में राजनीति दिख रही है। ऐसे अधिकारियों के कारण नौकरशाही की बदनामी होती है। मुख्यमंत्री जी इन्हें निलंबित कर कठोर कार्रवाई करिये।

यहां देखिए वीडियो

इसे भी पढ़ें- मंत्री के नंबर से मैसेज आया- पैसे जमा करा दें मैं मीटिंग में बिजी हूं, अधिकारी ने जांच की तो फूल गए हाथ-पांव