अप्रेंटिस करने वालों युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः झारखंड में पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

झारखंड के अप्रेंटिस करने वालों युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। प्रदेश में पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होने जा रहा है। 11 जुलाई को होना है प्रदेश में इस मेलें का आयोजन।  इसके लिए जाने कैसे करे आवेदन...

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 9, 2022 5:07 AM IST

रांची ( ranchi).झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों के युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है। प्रदेश के रांची, हजारीबाग, चतरा, धनबाद, बोकारो और खूंटी के जिला नोडल सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में और लातेहार व रामगढ़ के जिला नियोजनालयों में अप्रेंटिशिप के लिए पीएम नेशलन अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा। यह आयोजन कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा ‘Apprenticeship Act 1961’ के तहत किया जा रहा है।

बच्चों को टेक्निकल ज्ञान देने के लिए कराया जा रहा है मेला
मेले के आयोजन का उद्देयश्य अधिक से अधिक प्रतिष्ठाानों और प्रशिक्षणार्थियों को लाभ पहुंचाना है। मेले में राज्य के निबंधित एमएसएमई, मेन्यूफेक्च्यूरिंग सेक्टर, सर्विस सेक्टर और अन्य प्रतिष्ठाानों (आईटीआई/डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग/ Short term Skill etc.) एवं गैर तकनीकी छात्रों (5वीं से स्नातक आदि) का पंजीकरण कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अप्रेंटिसशिप पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर अप्लीकेशन जमा करा सकते हैं। जरुरत के हिसाब से प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेन्टिसों का चयन किया जाएगा। 

Latest Videos

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 
अप्रेंटिसशिप मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप को फॉलो करे-
अप्रेंटिसशिप की ऑफिशियल वेबसाइट  www.apprenticeshipindia.gov.in पर  जाए।
फिर apprentice mela page पर जाकर क्लिक करें।
उसके बाद Trainees/Establishment रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसमें आपकी सारी  बेसिक जानकारी फिल करनी पड़ेगी।
फिर submit बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करें। 
आगे की प्रक्रिया के लिए इसका प्रिंट निकलवा ले।

मेले में इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
रिज्यूमे की 5 कॉपी
सभी मार्कशीट, प्रमाण पत्र की 5 फोटो कॉपी
फोटो आईडी (आधार / ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
5 पासपोर्ट साइज फोटो
मैट्रिक मार्कशीट
मैट्रिक प्रमाणपत्र
आईटीआई कंसोलिडेट मार्कशीट
आईटीआई एनटीसी प्रमाणपत्र
आईटीआई मार्कशीट सेमेस्टर वार / वार्षिक वार
केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र
विकलांगता प्रमाण पत्र
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
बैंक पासबुक
अप्रेंटिसशिप इंडिया प्रोफ़ाइल प्रिंट 
अन्य दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)

11 जुलाई को होगा मेलें का आयोजन
आईटीआई परिसर के संयुक्त प्रशिक्षण भवन में पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होगा। 5वीं /10वीं / इंटर / स्नातक/आईटीआई और उच्चतर उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी और रांची जिले में अवस्थित सभी औद्योगिक इकाईयों के छात्र 11 जुलाई को सुबह 09 बजे आईटीआई परिसर के संयुक्त प्रशिक्षण भवन में आयोजित मेला में भाग लें सकेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts