झारखंड सरकार गिराने के लिए 3 MLA को मिला था 10 करोड़ का ऑफर, रांची पुलिस ने बंगाल ट्रांसफर किया केस

विधायक अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरने के नेतृत्व में चल रही  सरकार गिराने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा था कि तीनों विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए के साथ मंत्री पद का ऑफर था।

Pawan Tiwari | Published : Aug 2, 2022 5:03 AM IST

रांची. पश्चिम बंगाल में 49 लाख रुपए के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में केस दर्ज की गई थी। बेरमो के विधायक अनूप सिंह ने कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायक जामताड़ा के डॉ इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलबिरा के विझायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पर सरकार गिराने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। अरगोड़ा पुलिस ने इस केस को पश्चिम बंगाल के पंचाला थाना को ट्रांसफर कर दिया है।

10 करोड़ का था ऑफर
प्राथमिकी में विधायक अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरने के नेतृत्व में चल रही  सरकार गिराने की साजिश रची गई है। इसके लिए विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर दिया गया। उन्हें 10 करोड़ रुपए के साथ मंत्री पद का ऑफर भी विधायक डॉ इरफान अंसारी और विधायक राजेश कच्छप की ओर से दिया गया था। 

तीनों विधायकों से बंगाल की सीआईडी कर रही पूछताछ
जानकारी हो कि 49 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ने जाने पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीनों विधायकों से सीआईडी ने 10 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पूछताछ के दौरान विधायकों के एक होटल में रुकने की जानकारी मिली है। 30 जुलाई को तीनों विधायक कोलकाता सदर स्ट्रीट के एक होटल में दोपहर 3.10 बजे पहुंचे थे। 40 मिनट बाद 3.50 बजे निकल गए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सीआईडी को मिली है। विधायकों की गाड़ी भी होटल के पास दिखी है। इन सब बिंदुओं पर सीआईडी जांच कर रही है। 

हावड़ा पुलिस ने पकड़ा था 
30 जुलाई को तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास बंगाल पुलिस ने पकड़ा था। कार में जांच करने पर नोटों के बंडल मिले थे। तीनों विधायक समेत पांच को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीनों विधायक पैसों का हिसाब नहीं दे पाए थे। फिर जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। जानकारी हो कि तीनों विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने पर कांग्रेस आला कमान ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के लिए लड़कियों में जमकर हुई मारपीट, किसी के बाल खींचे तो किसी को जड़े थप्पड़, देखिए गजब वीडियो

Share this article
click me!