झारखंड के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का आतंकवाद कनेक्शन... आतंकवादी संगठन सिमी से जुड़े है तार

 झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर समेत दो पटना से गिरफ्तार। जिलें के गांधी मैदान बम ब्लास्ट के आरोपियों के लिए बने थे बेलर, भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की चला रहे थे मुहिम। पुलिस ने घर से बरामद किए सीक्रेट डॉक्यूमेंट।

रांची.  झारखंड पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का आतंकवाद से कनेक्शन सामने आया है। आतंकवादी संगठन सिमी से कॉन्टेक्ट रखने के आरोप में झारखंड पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य है, साथ ही ये दोनों देश विरोधी गतिविधियों में लोगों को शामिल होने के लिए मुहिम चला रहे थे। दोनों को पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अतहर परवेज वहीं दूसरा झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालुद्दीन के रूप में की गई है। 

गुमराह कर, युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे थे दोनों
पुलिस से बचने के लिए PFI और SDPI पार्टी के झंडे के तर्ज पर दोनों आरोपी काम कर रहे थे। दोनों किराए के मकान में रहकर छात्रों को गुमराह कर मार्शल आर्ट के साथ शारीरिक शिक्षा के नाम पर अस्त्र-शस्त्र की ट्रेनिंग दिया करते थे। और उन्हें धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधि करने के लिए ब्रेनवॉश करते थे। पुलिस के मुताबिक, वे किसी बड़ी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। अतहर परवेज पूर्व से ही सिमी का कार्यकर्ता है, और आतंकी गतिविधियों में इसकी संलिप्तता सामने आयी है। बताया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान में बम ब्लास्ट कांड में गिरफ्तार आतंकवादियों के लिए बेलर का काम भी अतहर परवेज ने ही किया था। फिलहाल पुलिस पाकिस्तान सहित कई देशों से तार जुड़े होने की जांच कर रही है। 

Latest Videos

दस्तावेज से मिले सबूत... 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मुहित चला रहे
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी प्रशिक्षण में शामिल होने वाले लोगों को अपने क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित  करने का निर्देश देते थे। वहीं जब इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई तो पुलिस को कई दस्तावेज हाथ लगे। पुलिस ने उनके ठिकाने से पीएफआई का झंडा, पंपलेट, बुकलेट समेत गुप्त दस्तावेज बरामद किए हैं। जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए मुहिम चलाने से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं।
 

यह भी पढ़े- झारखंड सीआईडी की बड़ी सफलता... पहली बार करोड़ों रुपए के गबन के आरोपी को दिलाई सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short