झारखंड पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामला : जानिए सुप्रीम कोर्ट ने दखल से क्यों किया इनकार, अब आगे क्या होगा

राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर प्रक्रिया जारी है। तीसरे चरण के लिए नामांकन खत्म हो गया है। प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार भी शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारी अपने स्तर से पूरी तरह चुनाव में जुटे हुए हैं।
 

रांची :झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Chunav 2022) में किसी भी तरह से दखल देने से सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने इनकार कर दिया है। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अपने पहले के आदेश के मुताबिक हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान तीन जजों की बेंच ने इस मामले को विस्तार से सुना था और चार मई की तारीख दी थी। सबसे पहले जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस अभय एस ओका की बेंच ने इस मामले को सुना लेकिन बाद में इसकी गंभरती को देखते मामले को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया था। 

ओबीसी आरक्षण को लेकर याचिका
राज्य में 14 मई से पंचायत चुनाव होने जा रहा है। लेकिन इसमें ओबीसी आरक्षण नहीं दिया गया है। जिसको लेकर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स पार्टी के गिरिडीह लोकसभा सीट से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Choudhary) ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने इसे सरकार की मनमानी बताया था और ओबीसी को आरक्षण देने की लगातार मांग की थी। अब सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार के बाद पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। किसी भी तरह की अड़चन नहीं आने की बात कही जा रही है।

Latest Videos

सरकार का पक्ष क्या है
दरअसल, सत्र के दौरान हेमंत सोरेन सरकार ने सदन में साफ कर दिया था कि ट्रिपल टेस्ट करा कर चुनाव कराना किसी भी तरह से संभव नहीं है। ऐसा होने पर चुनाव नहीं हो पाया और गांवों का विकास थम जाता है। उन्होंने ओडिशा, तमिलनाडु और बंगाल का उदाहरण भी दिया था। जहां बिना ट्रिपल टेस्ट हुए ही चुनाव कराए गए थे। इसलिए झारखंड में भी फिलहाल बिना आरक्षण के पंचायत चुनाव कराया जा रहा है।

क्या होता है ट्रिपल टेस्ट

चार चरण में चुनाव, कहां कब वोटिंग
बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव चार चरणों में कराया जाएगा। 14 मई को पहला, 19 मई को दूसरा, 24 मई को तीसरा और 27 मई को चौथे चरण का चुनाव होना है। चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। 16 जिलों के 50 ब्लॉक की 1,127 पंचायतों में वोटिंग होगी। पहले और अंतिम चरण में 72-72 ब्लॉक में चुनाव होंगे। जबकि दूसरे चरण में 50 और तीसरे में 70 ब्लॉक में वोटिंग होगी।

इसे भी पढ़ें-झारखंड के बड़कागांव गोलीकांड में 6 साल बाद फैसला, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पत्नी को 10 साल की जेल

इसे भी पढ़ें-जब कांगेस विधायक ने रिक्शा चालक से कराया ब्रिज का उद्घाटन, तो BJP सांसद ने कराई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit