CM हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा से ईडी ने पांच घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा, कई जमीनों के जरूरी कागजात हाथ लगे

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के MLA प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापा मारा था। जिस पर पूछताछ करने के लिए उत्तराखंड ले गई थी। पूछताछ पूरी होने के बाद वापस लौच रहे है प्रतिनिधि। कई जरूरी जानकारी ईडी को पता चली है।

साहिबगंज. झारखंड  के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी की टीम ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है। पूछताछ में ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर ईडी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पंकज मिश्रा अपने घर साहिबगंज लौट रहे हैं। झारखंड में ईडी द्वारा यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बता दें कि बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। शुक्रवार को ईडी ने झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य और बरहोट विधायक प्रतिनिध पंकज मिश्रा और उनके 14 करीबियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। से सभी पत्थर कारोबार से जुड़े थे। कार्रवाई में लगभग तीन करोड़ रुपए कैश मिले हैं। वहीं पंकज मिश्रा के घर से जमीन के कई कागजात भी बरामद किए गए है। ईडी की टीम पंकज मिश्रा से उतराखंड के रूद्रप्रयाग में पूछताछ कर रही थी। 
यह है मामला
मामला जून 2020 में हुए बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद से जुड़ा हुआ है। इसमें पंकज मिश्रा व अन्य को अारोपी बनाया गया था। इसी केस को टेकओवर करते हुए ईडी ने जून 2022 में पंकज मिश्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। उधर पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद जिला खनन अधिकारियों से पूछताछ के बाद भी ईडी को सुराग मिले, जिसके बाद एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई।
बता दें कि ईडी की टीम मनरेगा घोटाले की जांच करते हुए अवैध खनन मामले तक पहुँच गई है। आईएस पूजा सिंघल और सुमन कुमार सिंह को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फिलहाल ईडी की टीम आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े- साहिबगंज में हेमंत सोरेन के खास पंकज मिश्रा के 9 ठिकानों पर सुबह 5 बजे ED की रेड, 3 राज्यों की टीम शामिल

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live