साहिबगंज में हेमंत सोरेन के खास पंकज मिश्रा के 9 ठिकानों पर सुबह 5 बजे ED की रेड, 3 राज्यों की टीम शामिल

झारखंड के सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के 9 ठिकानों पर शुक्रवार 8 जुलाई को ईडी की छापेमारी हुई। इसकी जानकारी भाजपा नेता ने ट्वीट कर दी। रेड सुबह 5 बजे की गई। तीन राज्यो की ईडी की टीम आई है।

साहिबगंज ( sahibganj).झारखंड राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर संकट बढ़ गया है। उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित 9 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। पंकज मिश्रा और उनके करीबी कारोबारी राजू, ट्विंकल भगत, पतरु सिंह, छोटू यादव, दाहू यादव, विनोद साहू, कृष्णा साह,  भगवान भगत के यहां भी छापेमारी जारी है। कृष्णा साह और भगवान भगत पत्थर कारोबारी हैं। ये सभी पंकज मिश्रा के साथी माने जा रहे हैं। छापेमारी होटल, रेस्टोरेंट के अलावा घरों में भी जारी है। इस रेड को निलंबित आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है। छापेमारी अवैध खनन के मामले में चल रही है। पूजा सिंघल प्रकरण में शुरु से पंकज मिश्रा का नाम सामने आता रहा है। छापेमारी में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार की ईडी टीम भी शामिल है। सुबह 5 बजे ही टीम ठिकानों पर पहुंची। छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है।महिला जवानों को भी तैनात किया गया है। ईडी की छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के ठिकानों से ईडी की टीम को कुछ हाथ लगती है तो सीएम पर संकट बढ़ सकता है। 

Latest Videos

पंकज मिश्रा पर दर्ज है केस
जानकारी हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर भी 4 जून को केस ईडी ने दर्ज किया था। पंकज मिश्रा पर साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना में वर्ष 2020 में भी एक केस दर्ज किया गया था। उक्त केस टेंडर विवाद में दर्ज हुआ था। इस मामले में शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया गया था। शंभू नंद कुमार ने पंकज मिश्रा के अलावे मंत्री आलमगीर आलम पर उनके इशारे पर टेंडर विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने दोंनो को क्लीनचिट दे दी थी। 

मैं डरने वाले नहीं: पंकज मिश्रा
कुछ दिनों पूर्व एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पंकज मिश्रा ने कहा था कि वे किसी से डरने वाले नहीं है।वे ईडी की जांच के लिए तैयार है। उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं तो क्यों डरें। वे ईडी के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। जानकारी होगी अवैध खनन के मामले में ईडी ने राज्य के अलग-अलग खनन पदाधिकारियों से पूछताछ की थी। पूछताछ में खनन पदाधिकारियों ने सीएम के करीबी पंकज मिश्रा का नाम भी बताया था तब से वह ईडी के रडार पर थे। पंकज मिश्रा के बारे में माना जा रहा है कि राज्य के विभिन्न अधिकारी उनके घर पर दरबार लगाते हैं। पंकज मिश्रा ही तय करते हैं कि किस अधिकारी की ट्रांसफर- पोस्टिंग कहां होगी। फिलहाल यह देखने वाली बात है कि छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के विभिन्न ठिकानों से ईडी को क्या हाथ लगती है।

इधर इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस मामले में चुटकी की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया, उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूं. पंकज भाग नहीं पाया? आखिर ED की जांच में उसके यहां छापेमारी चालू हो गई।

 

 

पत्थर कारोबारी के यहां मिले 2 करोड़ कैश
सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी जारी है। इस दौरान पत्थर कारोबारी बरहड़वा निवासी हीरा भगत के आवास पर ईडी द्वारा 2 करोड़ रुपए बरामद किए जाने की सूचना है। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टीम पैसों को गिनने में लगी हुई है।

आपको बता दे कि शुक्रवार  सुबह 5 बजे से  ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के 9 ठिकानों पर ईडी रेड कर रही है। दस्तावेजो को खंगाला जा रहा है। सूचना है कि पंकज मिश्रा के करीबी निलकोठी निवासी सोनू सिंह के घर मे रेड के दौरान उनके निजी अंगरक्षक ने अधिकारियों का विरोध किया। काम मे दखलंदाजी की। हालांकि इसके बावजूद भी टीम वहां रेड कर रही है। 

यह भी पढ़े- गोड्‌डा को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की सौगात: 251 योजनाओं की रखी आधारशिला, 17 का किया उद्घाटन

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts