गंगा में मौत के साथ खत्म हो गई दोस्ती: 4 दोस्तों में से सिर्फ एक की मिली बॉडी

Published : Sep 03, 2022, 05:51 PM ISTUpdated : Sep 03, 2022, 07:09 PM IST
गंगा में मौत के साथ खत्म हो गई दोस्ती: 4 दोस्तों में से सिर्फ एक की मिली बॉडी

सार

झारखंड के सहीबगंज जिलें से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है, जहां गंगा नदी में नहाने गए 4 नाबालिग में से 3 बह गए है। जिसकी तलाश ग्रामीण शुक्रवार से कर रहे है पर अभी तक एक का ही शव बरामद हुआ है। वहीं प्रशासनिक मदद नहीं मिलने से गांववालों ने नेशनल हाईव 80 को जाम कर दिया है।

साहिबगंज (झारखंड). झारखंड के साहेबगंज जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर बच्चे डूब गए। घटना शुक्रवार देर शाम की है। ग्रामीणों ने एक का शव बरामद किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। देर रात तक ग्रामीणों ने डूबे बच्चों को खोजने की कोशिश की लेकिन, किसी का पता नहीं चल पाया। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने के विरोध में शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया। 

क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों ने बताया कि निषाद टोला में रहने वाले मनोज का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य, अरुण का 16 वर्षीय पुत्र भोला और दिलीप का 13 वर्षीय पुत्र कृष समेत एक अन्य किशोर शुक्रवार को गंगा नदी में नहाने गए थे। एक किशोर स्नान करने नहीं उतरा, नदी के किनारे ही बैठकर वह सभी की साइकिल व अन्य सामान की रखवाली कर रहा था। जब काफी देर तक नहाने गए बच्चे पानी से बाहर नहीं निकले तो चौथा किशोर घबरा गया। वह भागकर टोला पहुंचा और यह सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व अंचलाधिकारी अब्दुस समद को जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण और दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने नदी में उतरकर बच्चों की तलाश की, लेकिन किसी का पता नहीं लगा। शाम को जब अंधेरा गहराने लगा तो ग्रामीण नदी से बाहर आ गए। 

एक का शव ग्रामीणों ने ही निकाला, मदद के आने का हो रहा इंतजार
घटना की सूचना के बाद ग्रामण मौके पर जुटे और गंगा में एक का शव तैरते हुए देखा। जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बाहर निकाले गए शव की पहचान कृष कुमार पिता दिलीप पासवान के रूप में हुई। लेकिन, अभी भी दो लड़के गंगा में डूबे हुए हैं। एनडीआरएफ टीम के आने के बाद उन्हें निकालने की कोशिश होगी। इधर ग्रामीण सड़क जाम कर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- लोग मना करते रहे...लेकिन वो नही माना...फिर जो हुआ वो दर्दनाक था, देखिए खतरनाक वीडियो

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weathe Today: 22 जनवरी को रांची का मौसम कितना बदलेगा? क्या ठंड नहीं पड़ेगी
Ranchi Weather Today: 21 जनवरी को रांची में कितनी तेज रहेगी शीतलहर? जानिए मौसम का हाल