झारखंड के साहिबगंज में 2 युवकों की दर्दनाक मौत, तार में ऐसे चिपके की लाश बनने के बाद ही निकल पाए

झारखंड के बरहड़वा थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार बिजली तार की चोरी करने के दौरान करंट लगने से गई जान। मृतक गांव के निवासी भी नहीं। पहचान की तलाश में जुटी पुलिस।

साहिबगंज: साहिबगंज जिले में दो युवकों की करंट लगने से गुरुवार की सुबह मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक तार चोरी करने आए थे। इसी दौरान देर रात दोनों को करंट लग गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन ग्रामीण दोनों युवकों को पहचान नहीं पाए।घटना स्थल से पुलिस ने तार काटने के उपकरण, मोबाइल आदि बरामद किया है। पुलिस आशंका जता रही है की दोनों युवक पश्चिम बंगाल के हैं। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है।  घटना साहिबगंज जिले के बरहड़वा थाना क्षेत्र के चौलिया गांव की है। 

ग्रामीणों ने सुबह देखा शव
ग्रामीणों ने सुबह खेत मे तार से लिपटा दोनों का शव देखा। सूचना पर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। आशंका है की देर रात बिजली कटी होगी। दोनों तार काट रहे होंगे, अचानक बिजली आने से दोनों करंट की चपेट में आ गए। दरअसल इस क्षेत्र में पिछले चार-पांच महीने में कई किलोमीटर तक तार की चोरी अज्ञात लोगों द्वारा की गई है। इसलिए आशंका है कि दोनों युवक तार चोरी करने ही आए होंगे। 

Latest Videos

तार काटने वाले गिरोह है सक्रिय
जिले के बरहड़वा, बरहेट इलाके में बिजली तार काटने वाले गिरोह सक्रिय है। जनवरी में पुलिस ने तार काटने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया था। दिसंबर 2021 में चारों युवको ने हरिहरा के पास बिजली का तार काट चोरी कर की थी। आरोपियों के पास से 10 क्विंटल बिजली का तार, एक पिकअप वाहन भी बरामद हुआ था। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के थे। 

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद ने बताया कि करंट लगने से दो युवकों की मौत हुई है। दोनो की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शक है कि तार चोरी करने के दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए। पूरे मामले कि जांच की जा रही है।

आदित्य सिंह की  रिपोर्ट....
यह भी पढ़े- जामताड़ा में फिल्मी स्टाइल में डकैती, रात को दरवाजा खुलवाया, मना करने पर सब्बल से तोड़ अंदर घुसे

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।