इस गरीब लड़की को इस तरह मिली 200 रुपए गायब होने की सजा

दिल दहलाने वाली यह घटना झारखंड राज्य के हजारीबाग शहर की है। बीडीओ पर आरोप है कि उसने अपनी नौकरानी को 200 रुपए चोरी करने के इल्जाम में बुरी तरह टॉर्चर किया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 10:36 AM IST

हजारीबाग. यह कहानी एक अफसर की क्रूरता से जुड़ी है। आरोप है कि उसने अपनी नौकरानी को बुरी तरह टॉर्चर किया। लेकिन जब नौकरानी की तबीयत बिगड़ी, तो उसे एक लाख रुपए देकर चुप रहने को कहा गया। राकेश कुमार बड़कागांव ब्लॉक के बीडीओ हैं। कुमार के अलावा उनकी पत्नी पर भी घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने करने का आरोप लगा है। दम्पती ने नौकरानी पर 200 रुपए की चोरी का इल्जाम लगाया था। इसके बाद नौकरानी को बेलन से पीटा और गर्म आयरन से दागा। पीड़िता को उसके पिता तिनतूस लकड़ा ने मंगलवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

Latest Videos

बाल भी नोंच डाले...
बड़कागांव थाना एरिया के सोहादी गांव की रहने वाली 17 साल की प्रीति तीन महीने पहले ही राकेश कुमार के हजारीबाग पुराना बस स्टैंड स्थित घर पर काम के लिए गई थी। एक महीने पहले प्रीति पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था। फिर उसे पीटा गया। बाद में बीडीओ ने प्रीति को एक लाख रुपए देकर इलाज कराने को बोल दिया। इस घटना के बाद से प्रीति सदमे में है। उसके गले, छाती और हाथ के अलावा शरीर पर भी जगह-जगह टॉर्चर करने के निशान हैं। प्रीति ने आरोप लगाया है कि उसके बाल भी नोंच लिए गए। अफसर दम्पती पर आरोप है कि नौकरानी को जूठन खिलाया जाता था। हालांकि बीडीओ ऐसी किसी घटना से साफ इनकार करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक