रात 10 बजे दबे पांव उठी बहू, ननद और पति के कमरे की बाहर से कुंडी चढ़ाई और फिर ससुर के कमरे में जा घुसी

झारखंड के हजारीबाग में एक बुजुर्ग की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह हत्या किसी और ने नहीं, उसकी बहू ने ही की। लेकिन उसने ऐसा क्यों किया..इसका पता नहीं चल पाया है।

हजारीबाग, झारखंड. यहां एक 60 साल के शख्स की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मर्डर उसकी ही बहू ने किया। हालांकि पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि महिला ने ऐसा क्यों किया? घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के मसरातू पंचायत में गुरुवार रात को हुई। महिला ने कुल्हाड़ी से ससुर पर वार किया था। घटना के बाद भी आरोपी वहीं मौजूद रही। शुक्रवार सुबह मौक पर पहुंची और महिला को अरेस्ट कर लिया।

पति और ननद को कमरे में कर दिया था बंद...
पुलिस के मुताबिक मृतक गणेश राणा दर्जी था। घटना के मुताबिक, गुरुवार रात सबने खाना खाया। इसके बाद सब अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। आरोपी महिला 32 साल की डॉली देवी पति अमर राणा के साथ अपने कमरे में चली गई। वहीं, उसकी ननद और ससुर अपने-अपने कमरे में चले गए। रात करीब 10 बजे डॉली उठी। उसने सबसे पहले अपने कमरे को बाहर से बंद किया, ताकि पति को खबर न लगे। इसके बाद ननद के कमरे की बाहर से कुंडी डाल दी। इसके बाद ससुर के कमरे में पहुंची। इसके बाद महिला ने कुल्हाड़ी उठाकर ससुर पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। ससुर के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर सबकी नींद खुली। इस बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल गणेश को फौरन सदर हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

Latest Videos

घटना के वक्त सास पूजा पंडाल में गई थी
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी की सास सरस्वती पूजा के लिए मोहल्ले में बने पंडाल में गई थी। आरोपी महिला की करीब 8 साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board