मौलाना के मोबाइल ने गांवभर में खड़ा कर दिया हंगामा, तीन लोगों को भुगतनी पड़ी सजा..

यह शर्मनाक घटना झारखंड के जामताड़ा की है। इन तीनों लोगों पर मौलाना का मोबाइल चोरी करने का शक था। जानिए फिर क्या हुआ...

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 1:55 PM IST

जामताड़ा, झारखंड. ये तस्वीर लोगों की 'तालिबानी सोच' को दिखाती है। ऐसी भीड़ के लिए पुलिस-कानून सब परे हो जाते हैं। वे अपने स्तर पर न्याय करना चाहते हैं। इन तीन लोगों को भी सरेआम सजा भुगतनी पड़ी। इन पर गांव के मौलाना का मोबाइल चोरी करने का इल्जाम था। यह और बात रही कि मार-पिटाई और फिर तलाशी के बाद भी इनका जुर्म साबित नहीं हो सका। बाद में सब अपने-अपने घर चले गए। किसी ने आपसी बैर के चक्कर में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की। पुलिस ने सबको कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।

पूरा मोहल्ला पीटने को दौड़ा....
यह शर्मनाक घटना करमाटांड़ बस्ती में हुई। यहां की मस्जिद के मौलाना फखरुद्दीन का मोबाइल चोरी हो गया था। उन्हें इन तीन लोगों पर शक था। मौलाना ने मोहल्लेवालों को इकट्ठा किया। इसके बाद तीनों लोगों को घर से खींचकर बाहर लाया गया। उन्हें एक बिजली के खंभे से बांधकर खूब पीटा गया। वे गिड़गिड़ाते रहे। खुद को बेकसूर बताते रहे, लेकिन किसी ने एक न सुनी। बाद कुछ समझदार लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को मुक्त कराया। हैरानी की बात यही रही कि पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। वहीं, मौलाना की ओर से भी मोबाइल चोरी की शिकायत नहीं की गई।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान