6 दिन तक पड़ी रही बहन की लाश..भाई पैसों और नौकरी पर अड़ा रहा..जानिए दिल दहलाने वाली एकतरफा लव स्टोरी

Published : Feb 25, 2020, 12:33 PM IST
6 दिन तक पड़ी रही बहन की लाश..भाई पैसों और नौकरी पर अड़ा रहा..जानिए दिल दहलाने वाली एकतरफा लव स्टोरी

सार

झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील के अंदर महिला ठेका कर्मचारी पर लोहे की रॉड से किया था प्रेमी ने हमला। 15 फरवरी को हुई थी घटना। 4 दिन बाद हो गई थी प्रेमिका की मौत। परिजन मुआवजे और भाई नौकरी  की मांग कर रहा था, लिहाजा अंतिम संस्कार रुका हुआ था।

जमशेदपुर, झारखंड. 15 फरवरी को यहां टाटा स्टील कंपनी परिसर में महिला ठेका कर्मी लक्ष्मी सोरेन पर उसके प्रेमी ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया था। 19 फरवरी को इलाज के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिजन मुआवजे और भाई नौकरी की जिद पर अड़ा था। महिला की मौत के छठवें दिन यानी मंगलवार को मुआवजा की राशि 8 लाख रुपए मिलने और भाई को नौकरी देने का आश्वासन पूरा होने के बाद लाश का अंतिम संस्कार हो सका। कंपनी ने मृतका के भाई भाई रामदास सोरेन को डिप्लोमा के तीन साल बाद नौकरी देने पर सहमति दी है। इस मामले को लेकर झामुमो के विधायक रामदास सोरेन सक्रिय थे।

जानें पूरा मामला...
शनिवार(15 फरवरी) की सुबह आदिवासी महिला ठेकाकर्मी लक्ष्मी सोरेन पर उसके प्रेमी बादल हांसदा ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया था। उस पर टाटा स्टील परिसर में ही अटैक किया गया था। प्रेमिका को मरा समझकर प्रेमी वहां से भाग निकला था। कुछ लोगों ने जब घायल पड़ी लक्ष्मी को देखा..तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालांकि सिर में गहरी चोट होने से वो मौत से हार गई। इस घटना के बाद आरोपी अपनी मामा के घर जाकर छुप गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके लक्ष्मी का हरसंभव इलाज कराने को कहा था। इसके बाद मंत्री चंपई सोरेन भी घायल महिला से मिले थे।

प्रेमी का झूठ पकड़े जाने पर प्रेमिका ने तोड़ा था रिश्ता...
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बादल बागबेड़ा के मतलाडीह का रहने वाला है। वो और लक्ष्मी पिछले तीन साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। बादल ने लक्ष्मी से अपनी पत्नी और तीन बच्चे होने की बात छुपाई थी। 5 महीने पहले जब लक्ष्मी को इसका पता चला, तो उसने बादल से रिश्ता तोड़ लिया। बादल इसके बाद से ही लक्ष्मी का पीछा कर रहा था। ड्यूटी आते-जाते वो लक्ष्मी को रोककर परेशान करता था। 15 फरवरी को बादल ने टाटा स्टील कंपनी के अंदर लक्ष्मी को जाते देखा, तो पीछे से आवाज दी। जैसे ही लक्ष्मी रुकी, आरोपी ने वहीं पड़ी एक लोहे की रॉड उठाई और लक्ष्मी पर दनादन वार कर दिए। इसके बाद आरोपी भागकर अपने घर पहुंचा। वहां उसने पत्नी को घटना के बारे में बताया। फिर कांड्रा स्थित अपने मामा के घर चला गया।


सिर और पैर पर किए थे बेरहमी से वार..
बिष्ठुपुर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के अनुसार आरोपी ने लक्ष्मी पर लोहे की रॉड से दनादन वार किए थे। इससे लक्ष्मी का दायां पैर तीन जगह से टूट गया था। वहीं, सिर में भी गंभीर चोट आई थी। वैलेंटाइन-वीक पर भी आरोपी ने लक्ष्मी से कई बार बात करने की कोशिश की थी।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

देश को झकझोर देने वाली खबर: बेटे के शव को सब्जी के थैले में लेकर घर पहुंचा बेबस पिता
2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव