बिल्ली के कथित मर्डर से मायूस हुआ परिवार, पुलिस में दर्ज कराई FIR और कहा-हत्यारे को छोड़ेंगे नहीं

रांची में पर्शियन नस्ल की एक पालतू बिल्ली की कथित हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस संबंध में लोअर बाजार थाने में FIR दर्ज कराई गई है। बिल्ली के मालिक ने आरोप लगाया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। अब वे आरोपी को सजा दिलवाकर रहेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2020 7:17 AM IST

रांची, झारखंड. यहां के लोअर बाजार थाने में बिल्ली के मर्डर की FIR दर्ज कराई गई है। मामला दो दिन पुराना है। पर्शियन नस्ल की बिल्ली संदिग्ध हालत में मरी मिली थी। उसके मालिक का आरोप है कि बिल्ली का गला दबाया गया। अब पुलिस को भी इस मामले की जांच करनी पड़ रही है। मालिक ने कहा कि वो आरोपी को सजा दिलवाकर रहेगा।

परिवार की सदस्य की तरह थी बिल्ली
मालिक शब्बीर हुसैन ने पुलिस को बताया कि वे अपनी पालतू बिल्ली की मौत से दु:खी हैं। उनका पूरा परिवार टूट गया है। उन्होंने कहा कि बिल्ली को देखने पर साफ समझ आता है कि उसका गला दबाया गया। शब्बीर ने पुलिस में लिखवाई FIR में कहा कि उन्होंने 2 साल पहले यह बिल्ली पाली थी। वो 20 अक्टूबर से गायब थी। जब उसे ढूंढा, तो वो उन्हीं के गैराज के सामने मरी मिली।

पुलिस ने कहा जल्द उठा देंगे पर्दा
इस मामले में सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिस ने जीव-जंतुओं की हत्या और क्रूरता अधिनियम की धारा 428 और 429 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेगी।

Share this article
click me!