घर के नीचे खड़ी थी बीवी, छत पर चढ़कर चीखा शौहर-'तलाक-तलाक-तलाक'

सख्त कानून के बावजूद तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक चौंकाने वाला केस झारखंड के धनबाद का है। यहां एक मौलाना ने छत पर खड़े होकर अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। बीवी एक महीने भी ससुराल में नहीं रह पाई।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 12:22 PM IST

धनबाद. सख्त कानून के बावजूद झारखंड के वासेपुर में तीन तलाक का चौंकाने वाला केस सामने आया है। हैरानी की बात यह है पीड़िता महीनेभर भी ससुराल में नहीं रह पाई। 23 साल की सबिना नाज उर्फ आरजू परवीन का निकाह 27 जून को बैंक मोड़ थानांतर्गत मारूफगंज (वासेपुर) निवासी मौलाना मंसूर आलम (26)  से हुआ था। सोमवार को मौलाना ने छत पर खड़े होकर सबिना को तीन तलाक बोल दिया। जब बीवी ने बताया कि तीन तलाक गैरकानूनी है, तो मंसूर ने धमकी दे डाली-जो बिगाड़ना है, बिगाड़ लो। पीड़िता ने अब इसकी शिकायत पुलिस में की है। सबीना बिहार के नवादा जिले के रजौली की रहने वाली है। उसके पिता अब्दुल कयूम सहरसा में एक होटल में केयरटेकर हैं। कयूम ने बताया कि शादी के बाद उसकी बेटी सिर्फ 26 दिन ही ससुराल में रह पाई। इसके बाद बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। मंसूर उससे दो लाख रुपए और एक बाइक मांग रहा है।

दोस्तों से कराता था बीवी की बात
अब्दुल कयूम का आरोप है कि जब उसकी बेटी मायके में थी, तब मंसूर उसे कॉल करता था। कभी-कभार वो अपने दोस्तों से भी सबीना की बात कराता था। यह बातचीत उसने रिकॉर्ड कर ली और फिर ब्लैकमेल करने लगा। हालांकि मंसूर ने भी कोर्ट में पत्नी के खिलाफ केस लगा दिया है। इसी सिलसिले में 9 सितंबर को दोनों पक्षों को कोर्ट बुलाया गया था। सबीना ने बताया कि 10 दिन पहले वो अपनी ससुराल आई थी। लेकिन पति ने घर में नहीं घुसने दिया। तब से वो अपने परिवार के साथ धनबाद में ही रह रही है, ताकि मामला सुलट सके। सोमवार को सबीना ने धनबाद की एक सोशल वर्कर जूली खान से संपर्क किया। जूली खान और कुछ लोग सबीना को लेकर उसकी ससुराल पहुंचे। लेकिन मौलाना ने किसी को घर में नहीं घुसने दिया। बल्कि छत से ही तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें