मंगेतर से मिलने आया घर, देखते ही लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ 25 वार, शादी से पहले ही अपनी दुल्हन को मार डाला

झारखंड के गुमला जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मंगेतर ने शादी से पहले ही अपने होने वाली पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी लड़की से मिलने के लिए घर आया और अचानक  युवती के सीने पर चाकू से 20 से 25 बार ताबड़तोड़ अटैक कर दिया। 

रांची. पूरे देश में इस वक्त दिल्ली के श्रृद्धा मर्डर केस की चर्चा हो रही है। प्रेमी आफताब ने जिस बेरहम तरीके से गर्लफ्रेंड का मर्डर किया वह दहला देने वाला है।  ठीक इसी तरह का शॉकिंग क्राइम झारखंड के गुमला जिले से सामने आया है। जहां एक प्रेमिका को उसके प्रेम की सजा मौत मिली। साइको मंगेतर ने ही 20 से 25 बार चाकू से हमला कर अपनी होने वाली पत्नी को मौत के  घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

 प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
दरअसल, यह सनसनीखेज वारदात गुमला जिले के बसिया थानां के सरुडा गांव से सामने आई है। जहां सिमडेगा जिले के निवासी अरविंद तिर्की ने मंगेतर जेनेविभा तिर्की की सोमवार दोपहर बेरहमी से हत्या कर डाली। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतका अपने चाचा-चाची के घर पर रहने के लिए आई हुई थी, यहीं उससे मिलने के लिए मंगेतर भी आया था। दोनों अलग कमरे में बातें कर रहे थे, इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी आरोपी ने चाकू निकाला और मंगेतर पर दनादन 20 से 25 बार चाकू मारने लगा। लड़की की चीख सुनकर परिजन पहुंचे उससे पहले वह भाग गया।

Latest Videos

पुलिस गिरफ्तर से बाहर आरोपी
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी हत्या करने के बाद भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पड़ताल कर रहे बसिया थाना प्रभारी छोटूराम ने मृतका के परजिनों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आरोपी अरविंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है। 

10 जून को हुई थी सगाई, जल्द होने वाली थी शादी
परजिनों ने बताया कि अरविंद और जेनेविभा की इसी साल 10 जून को सगाई हुई थी। जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे, कभी उन लोगों को देखकर नहीं लगा कि दोनों में विवाद चल रहा है। या फिर दोनों इस शादी से खुश नहीं है। युवती जेनेविभा नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जीएनएम के पद पर सदर अस्पताल सिमडेगा में नौकरी कर रही थी। वहीं आरोपी भी प्राइवेट जॉब करता है, फिलहाल अभी हत्या की मुख्य वजह का पता नहीं लगा सका है।

यह भी पढ़ें-हॉरर मर्डरः जब खूबसूरत GF को दी भयानक मौत, लाश के साथ 3 स्टेट में घूमा था बॉडी बिल्डर BF

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश