
गढ़वा, झारखंड. कभी-कभी जो जैसा दिखता है, वैसा होता नहीं। अब इस कपल को ही देखिए। कोई भी यह नहीं कह सकता था कि ये हाथ की सफाई कर दिखाते हैं। यह और बात है कि ये कच्चे निकले और पकड़ में आ गए। ये एक ज्वेलर के यहां से सोने का लॉकेट छुपाकर निकले थे। लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही दुकानदार को इसका पता चला, वो कुछ लोगों के साथ कपल को ढूढ़ने में लग गया। आखिर में कपल पकड़ में भी आ गया।
बैग में रखकर गांव को निकले थे
मामला धुरकी थाना क्षेत्र का है। यह हैं मेराल थाने के अकवनिया गांव के रहने वालीं पूजा कुमारी और उपेंद्र राम। इन पर आरोप है कि ये बुधवार शाम को एक ज्वेलर के यहां पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ चीजें देखीं। इसी बीच दुकानदार की नजर हटते ही सोने का लॉकेट चोरी कर लिया। इसके बाद कहा कि वे एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं। पैसे लेकर आने पर लॉकेट खरीदेंगे। जब दुकानदार ने ज्वेलरी चेक की, तो एक लॉकेट कम निकला। उसने फौरन कुछ लोगों की मदद से कपल का ढूंढना शुरू कर दिया। दुकानदार चंद्रदेव सोनी ने बताया कि उन्होंने कपल को मेराल थाना क्षेत्र के देवगाना गांव के पास पकड़ लिया। पहले तो ये चोरी से साफ इनकार करते रहे। जब बैग की तलाशी ली, तो उसमें लॉकेट मिल गया।
इसके बाद दोनों को पकड़कर धुरकी थाने लाया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कपल के पास से सोने का लॉकेट बरामद किया गया है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।