
जमशेदपुर. जुबली पार्क और थीम पार्क इन दिनों प्यार-पुलिस और जंग का अखाड़ा बना हुए हैं। पिछले दिनों जुबली पार्क में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हुआ यूं कि किसी ने प्रेमी से प्रेमिका की मुखबिरी कर दी थी कि वो पार्क में किसी अन्य लड़के के साथ बैठी है। प्रेमी पार्क पहुंचा। खबर पक्की थी। बस फिर क्या था, प्रेमी ने प्रेमिका को वही दनादन पीटना चालू कर दिया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर प्रेमिका को बचाया। इस बीच दूसरा प्रेमी मौका पाकर वहां से गायब हो गया।
पुलिस ने प्रेमिका से पड़वाए प्रेमी में डंडे..
दूसरा मामला थीम पार्क का है। यहां शुक्रवार को पुलिस ने प्रेमियों की अच्छे से सुताई कर दी। शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों की शिकायत के बाद पुलिस पार्क पहुंची। वहां दो युवकों को गांजा पीते पकड़ा। अंदर कुछ प्रेमी कपल आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने सबकी जमकर क्लास ले डाली। एक प्रेमिका को पुलिस ने अपना डंडा दिया और प्रेमी को 11 डंडे मारने का आदेश सुना दिया। प्रेमिका मरती क्या न करती, उसने भी प्रेमी को सूत डाला। गोविंदपुरा थाना प्रभारी अशोक पासवान ने कहा कि लोगों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई थी।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।