एग्जाम सेंटर के सामने खड़े दो छात्रों को कार ने कुचला, एक की मौत-दूसरा कर रहा जिंदगी-मौत से संघर्ष

रांची.  कमलनगर कॉलोनी गेट पर रविवार सुबह 7 बजे बेकाबू कार ने दो स्टूडेंट को कुचल दिया।

rohan salodkar | Published : Jul 2, 2019 12:37 PM IST

रांची.  कमलनगर कॉलोनी गेट पर रविवार सुबह 7 बजे बेकाबू कार ने दो स्टूडेंट को कुचल दिया। यह घटना एग्जाम सेंटर के सामने हुआ। एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। हादसे के बाद लोगों ने मानवता नहीं दिखाई। जख्मी युवक को हॉस्पिटल पहुंचाने के बजाय लोग कार तोड़ने में बहादुरी दिखाते रहे। इतना ही कार ड्राइवर और उसमें सवार एक युवक को लोगों ने बुरी तरह से पीटा। ई-रिक्शा पर बेसुध बैठा रहा। बबरगंज पुलिस के पहुंचने पर दोनों की जान बच सकी। पुलिस ने घायल छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक दीपक उम्र- 17 बक्सर जिले का रहने वाला था। जबकि घायल छात्र प्रकाश औरंगाबाद जिले का है। छात्रों का एग्जाम मिरजानहाट के एसएम गर्ल्स इंटर स्कूल में थी। दोनों सड़क किनारे खड़े होकर सेंटर खुलने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!